UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें ? जानें सबसे बेहतरीन और आसान टिप्स

Sonu Kushwaha
8 Min Read

UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें: क्लास 10वीं पास के हर विद्यार्थी के मन में यह सवाल होता है, कि आखिरकार UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें? तो चलिए, इस आर्टिकल में पूरी डिटेल से समझते हैं कि आखिरी यूपी बोर्ड 12th साइंस के पढ़ाई कैसे करें। अगर आपने भी दसवीं पास किया है और इस बार क्लास 12th में साइंस लेने का सोचा है, तो कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स को जान लो जो 12th में साइंस सब्जेक्ट लेने से बहुत ही फायदा होगी।

UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें ? जानें सबसे बेहतरीन और आसान टिप्स
UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि पढ़ाई के लिए सबसे जरूरी होता है टाइम मैनेजमेंट। हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग डेडीकेटेड टाइम देना बहुत ही मुश्किल होती है। साइंस में अच्छे से पढ़ाई करने के लिए रेगुलर स्टडी करें और प्लानिंग के हिसाब से सिलेबस को खत्म करें।

UP Board 12th Science Ki Padhai kaise kare?

आपका स्वागत है आर्टिकल में, आज हम लोग बात करने वाले हैं UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें? के बारे में। जैसे कि हम सभी जाते हैं कि यूपी बोर्ड दसवीं का परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक होगी, अच्छे से पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे जनरल सुझाव हैं। जैसे की अच्छे स्टडी मैटेरियल से पढ़ाई करें, जैसे की एनसीईआरटी हो गई नोट्स बनाएं, सेल्फ एसेसमेंट करें, ग्रुप स्टडी करें, रेगुलर रिवीजन करें और उलटेरा पड़े हुए टॉपिक को भी दोबारा पढ़ें। मॉक टेस्ट को सॉल्व करें, प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स को भी सॉल्व करें, तथा हम नहीं, आर्टिकल में यूपी बोर्ड 12th के बायोलॉजी के सारे सिलेबस के बारे में बताया है, इसलिए ध्यान पूर्वक पढ़ें।

UP Board 12th Science Syllabus

अगर 12th क्लास का साइंस के सिलेबस की बात करें तो इसमें तीन सब्जेक्ट्स हैं- फिजिक्स(भौतिक), केमिस्ट्री (रसायन शास्त्र) और बायोलॉजी (जिवविज्ञान), तो चलिए सभी विषयों को समझते हैं ताकि आपको कोई भी कंफ्यूजन ना रहे और परीक्षा में अच्छे मार्क्स आये।

Physics (भौतिक): अगर हम फिजिक्स के बात करें तो इस विषय को दो भागों में बांटा गया है पार्ट 1 और पार्ट 2। पार्ट 1 में टोटल 9 चैप्टर जिसका लिस्ट है- वैद्युत आवेश तथा क्षेत्र, वैद्युतस्थैतिक विभव और धारिता, धारा विद्युत, गतिमान आवेश और चुंबकत्व, चुंबकत्व और पदार्थ और विद्युतचुंबकीय प्रेरण। और पार्ट 2 में टोटल 6 चैप्टर हैं इसका लिस्ट है- रे ऑप्टिक्स और ऑप्टिकल उपकरण, तरंग प्रकाशिकी और विकिरण और पदार्थ की दोहरी प्रकृति। 

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हर एक चैप्टर से कितने मार्क्स का सवाल परीक्षा में पूछा जाता है, तो नीचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़ें, और कही नोट्स में इसे उतार ले।

ChapterChapter NameVolume
1Electric Charges and Fields8 Marks
2Electrostatic Potential and Capacitance8 Marks
3Current Electricity8 Marks
4Moving Charges and Magnetism4 Marks
5Magnetism and Matter5 Marks
6Electromagnetic Induction5 Marks
7Alternating Current4 Marks
8Electromagnetic Waves6 Marks
9Ray Optics and Optical Instruments6 Marks
10Wave Optics4 Marks
11Dual Nature of Radiation and Matter3 Marks
12Atoms4 Marks
13Nuclei5 Marks
14Semiconductor Electronics: Materials, Devices and Simple Circuits7 Marks
Total70 Marks
UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें

Chemestry (रसायन शास्त्र): अगर हम केमिस्ट्री की बात करें तो इसे भी दो भागों में बांटा गया है- पार्ट 1 और पार्ट 2, और पार्ट 1 में टोटल पांच चैप्टर हैं जिनका लिस्ट है-  विलयन , विद्युतरसायन, रासायनिक गतिकी और डी -और एफ -ब्लॉक तत्व। पार्ट 2 में टोटल 5 चैप्टर है जिनका लिस्ट है- हेलोऐल्केन और हेलोएरीन, अल्कोहल, फिनोल और ईथर, एल्डिहाइड, केटोन्स और कार्बोक्जिलिक एसिड और अमीन।

सभी चैप्टर को अच्छे से समझने के लिए नीचे दिए गए थे टेबल्स को ध्यान से पढ़ें ताकि आपको यह पता चल सके की किस चैप्टर से कितना मार्क्स का सवाल पूछता है।

ChapterChapter NameVolume
Chapter 1Solutions 7
Chapter 2Electrochemistry 10
Chapter 3Chemical Kinetics 
Chapter 4d -and f -Block Elements 
Chapter 5Coordination Compounds 9
Chapter 6Haloalkanes and Haloarenes 8
Chapter 7Alcohols, Phenols and Ethers 10
Chapter 8Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids 9
Chapter 9Amines 5
Chapter 10Biomolecules 9
Total _70 
UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें

Biology (जिवविज्ञान): वैसे विद्यार्थी जो विज्ञान में बायोलॉजी लिए हैं उनको बता दे की इस विषय में टोटल 13 चैप्टर है, जिसका लिस्ट है- पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन, मानव जनन, जनन स्वास्थ्य, वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत, वंशागति के आणविक आधार, विकास और मानव स्वास्थ्य तथा रोग।

बहुत सारे विद्यार्थियों का ये सवाल रहता है कि किस चैप्टर से कितना मार्क्स का सवाल आएगा, इस कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए निचे दिए गए टेबल को ध्यान से पढ़े।

ChapterChapter NameMarks Volume
Chapter 1Reproduction in Organisms5
Chapter 2Sexual Reproduction in Flowering Plants3
Chapter 3Human Reproduction5
Chapter 4Reproductive Health2
Chapter 5Principles of Inheritance and Variation5
Chapter 6Molecular Basis of Inheritance5
Chapter 7Evolution8
Chapter 8Human Health and Disease7
Chapter 9Strategies for Enhancement in Food Production5
Chapter 10Microbes in Human Welfare6
Chapter 11Biotechnology: Principles and Processes7
Chapter 12Biotechnology and its Applications5
Chapter 13Organisms and Populations3
Chapter 14Ecosystem5
Chapter 15Biodiversity and Conservation2
Chapter 16Environmental Issues3
UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें

हमने इस आर्टिकल में UP Board 12th Science की पढ़ाई कैसे करें? के बारे में सभी डिटेल को साझा किया है। हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में दिए गए सभी डिटेल सही हैं और आपको समझ में भी आई होगी। अगर आपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए हैं, तो कृपया इसे Like, Share और Comment करें और अपने दोस्तों को भी बताएं।

Read Also: UP Board 12th Maths Ki Padhai kaise kare?

Read Also: UP Board 12th Economics Ki Padhai Kaise Kare?

Read Also: Class 12 UP Board Ka Result Kab Tak Aayega: अप्रैल 2024 में आने की उम्मीद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment