MG से लेकर टाटा में हड़कंप, आ रही है महिन्द्रा की सबसे सस्ती और छोटी इलैक्ट्रिक गाड़ी Mahindra Atom , कीमत alto से भी कम होने वाली हैं। महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी की पेशकश करने जा रही है, यह गाड़ी अब तक की भारत की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है। महिंद्रा एटॉम को पहली बार 2022 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। ऐसी खबर आ रही है कि इसे इसी साल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Mahindra Atom EV डिजाइन
महिंद्रा एटॉम इलैक्ट्रिक भारतीय बाजार में सबसे छोटी गाड़ी होने वाली है, यह दो दरवाजा वाली गाड़ी होगी जिसमें की आगे की तरफ सिंगल सीट और पीछे की तरफ ड्यूल सीट उपलब्ध रहने वाले हैं। गाड़ी का डिजाइन काफी ज्यादा बॉक्सी है। आगे की तरफ एलइडी हैडलाइट के साथ एलईडी डीआलएल, नीचे की तरफ फॉग लैंप, साइड में टर्नी इंडिकेटर मिलता है। अंदर इंटीरियर को काफी ज्यादा सिंपल रखा गया है।
वेरिएंट और आयाम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चार वेरिएंट में उपलब्ध करवाया जाने वाला है, जिसमें की k1,k2, k3 और k4 हैं। Mahindra Atom की लंबाई 2,728 एमएम, चौड़ाई 1,452, ऊंचाई 1,576 एमएम का है जबकि व्हीलबेस 1,885 एमएम का मिलता है। गाड़ी का कुल वजन 832 किलोग्राम से 903 किलोग्राम के बीच होने की संभावना है।
बैटरी विकल्प
बैटरी विकल्प में पहले दोनों बेस वेरिएंट में 7.5 किलो वाट बैटरी पैक के साथ संचालित किया जा रहा है जबकि k2 और k4 वेरिएंट में 11.1 किलोवाट बैट्री पैक मिलता है जो की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 11 बीएचपी की अधिकतर पावर जेनरेट करती है।
एक बार फुल चार्ज करने पर 150 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करने की उम्मीद है।
फीचर्स
सुविधा की बात करें तो इसमें ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो कार प्ले, यूएसबी टाइप ए और टाइप सी चार्जिंग, स्टेरिंग व्हील पर कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल सीट जैसी सुविधा मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें;- Mahindra XUV 400 EV के नए फीचर्स ने कर दी Tata की बोलती बंद, लोग हुए इसके लिए बेचैन
कीमत
इसकी कीमत भारतीय बाजार में 5 लाख रुपए से कम होने की संभावना है। हालांकि इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें;- Tata punch CNG के किस वैरियंट में है कितना दम, कोन है ज्यादा बेहतर फीचर्स और सुरक्षा से लैस