सस्ते दामों में प्रोडक्ट खरीद कर अमेजॉन पर बेचे महंगे दाम में!

Vicky Samrat
5 Min Read

Amazon Par Product Kaise Sale Kare: अमेजॉन पर किसी भी प्रोडक्ट को बेचने के लिए आपको सिंपली अमेजॉन के ऑथराइज्ड साइट पर जाकर एक स्टोर बनाना पड़ता है इसके बाद आप अपना प्रोडक्ट को अमेजन स्टोर पर लिस्टिंग कर सकते हैं हर प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन निकालकर। इस Amazon Par Product Kaise Sale Kare आर्टिकल में पूरी डिटेल से बताया गया है कि किस तरह आप अमेजॉन पर एक अकाउंट बनाकर बेच सकते हैं प्रोडक्ट को।

Amazon Par Product Kaise Sale Kare
Amazon Par Product Kaise Sale Kare

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो किसी भी सस्ते दाम में सामान खरीद कर महंगे दाम में बेचते हैं अपनी दुकान या किसी भी मार्केट में लेकिन उसमें बहुत ज्यादा आपको फिजिकल एफर्ट्स लगाने पड़ते हैं आज हम आपको इस Amazon Par Product Kaise Sale Kare आर्टिकल में ऑनलाइन अमेजॉन पर सस्ते दामों में प्रोडक्ट्स खरीद कर महंगे दामों में अमेजॉन पर बेचना सिखाएंगे।

Related Post: ऑनलाइन पैसा कमाने के एक नम्बरी तरीके!

Amazon Par Product Kaise Sale Kare

Amazon Par Product Kaise Sale Kare: अगर आपका खुद का प्रोडक्ट है तब आप सिंपली अमेजॉन पर एक स्टोर बनाकर अपने प्रोडक्ट को Sale कर सकते हैं नीचे बताए गए स्टेप्स से। लेकिन आप चाहते हैं की किसी और के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को स्टॉक में मंगाकर उसे पर अपनी ब्रांड लगाकर, और अपनी मार्जिन निकालकर ज्यादा दाम में ऑनलाइन अमेजॉन पर बेचे तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को समझे।

Amazon Par Product Kaise Sale Kare Step By Step

Amazon Par Product Kaise Sale Kare Step By Step: किसी भी प्रोडक्ट को सील करने के लिए अमेजॉन पर जो सेलर होते हैं उनका एक अलग अकाउंट और पेज होता है जहां पर अपने प्रोडक्ट को कस्टमाइज करते हैं जैसे की अपने प्रोडक्ट के बारे में डिटेलिंग करते हैं ,प्रोडक्ट का नाम, प्रोडक्ट का कितने प्राइस होगी, उसके फीचर्स क्या है, और भी बहुत सारी चीज जिसको इस इन स्टेप्स में बताया गया है।

Amazon Par Product Kaise Sale Kare
Amazon Par Product Kaise Sale Kare
  • सबसे पहले, आपको Amazon पर एक account बनाना होगा। जिसके लिए आपको अमेज़न की वेबसाइट पर जाकर account बना सकते हैं।
  • जब आपका खाता तैयार हो जाए, तो आपको Seller central में लॉग इन करना होगा। यहाँ आप अपने listings को मैनेज करेंगे, आदि।
  • Click Here To Create Amazone Store
  • अपने खाते में लॉग इन करने के बाद, आपको अपने प्रोडक्ट की listings बनानी होगी। यहाँ पर आपको अपने प्रोडक्ट की डीटेल्स, मूल्य, फोटो, शिपिंग डिटेल आदि दर्ज करने होंगे।
  • आपको यहां तय करना होगा कि आप अपने प्रोडक्ट पर कितना मार्जिन रखना चाहते हैं। मार्जिन को निर्धारित करने के लिए, आपको अपने व्यापार की लागत, शिपिंग, अमेज़न की फीस आदि को ध्यान में रखना होगा।
  • या फिर आप जहां से प्रोडक्ट को उठाएंगे और आपको प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचने तक जितना चार्ज लगा उससे अपने प्रोडक्ट पर मार्जिन जोड़कर आप स्टोर पर डालें।
  • जब आपका प्रोडक्ट लिस्ट हो जाए, तो आपको अपने आदेश प्रणाली को operated करना होगा। आप खरीदारों के आदेशों का प्रबंधन करेंगे, उन्हें लेबल करेंगे और फिर उन्हें भेजेंगे।
  • अमेज़न पर customer service का महत्वपूर्ण भाग है। आपको अपने ग्राहकों की सेवा प्रदान करनी होगी, उनके प्रश्न का उत्तर देना, उनकी समस्याओं का समाधान करना आदि।
  • आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार और मार्केटिंग करने के लिए आप अमेजॉन पर एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं या फिर अपने प्रोडक्ट को फेसबुक सोशल मीडिया पर भी एडवर्टाइजमेंट करवा सकते हैं या फिर किसी से प्रमोशन भी करवा सकते हैं।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका जब भी ऑर्डर होगा तो आपको डिमांड किए गए ऑर्डर को पैक करना होता है जिसके बाद अमेजॉन की तरफ से आपका सामान को ले जाया जाता है इसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

इस Amazon Par Product Kaise Sale Kare वेबसाइट पेज पर आने के लिए धन्यवाद! कृपया इस पेज को अपने दोस्त रिलेटिव्स के पास शेयर करें जो ऑनलाइन मार्केटिंग में रुचि रखते हैं और किसी बिजनेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं और ऐसे ही मतदार कंटेंट्स के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज taazatime.com पर भी पहुंचे ताकि हमारा ताज़ा खबर आप तक सबसे पहले पहुंचता रहे।


Latest Posts:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
Vicky Samrat is a proud Bihari. He is a news writer who writes articles on various niches such as technology, finance, entertainment, automobiles, recipes, and many more niches. He completed his Diploma in 2023 and currently, He is pursuing ITI from Aurangabad, Bihar. You can contact him via email at "attack9693@gmail.com" for any work.
Leave a comment