2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating: NCAP से मिली 5 स्टार रेटिंग 

Soura
6 Min Read
2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating

2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating: भारत में Tata कंपनी के Cars को दमदार फीचर्स और साथ ही Build Quality के कारण लोग काफी पसंद करते है। खास करके 

Tata Nexon को लोग काफी पसंद करते है, और यह Best Selling SUV भी है। 

हाल ही में 2024 Tata Nexon कार का Safety Test हुआ है, इस कार को NCAP के द्वारा 5 Star Rating भी मिली है, Adult और साथ ही Child दोनो ही Occupant Protection में। Safety Test से यह साफ साफ पता चलता है, की यह कार Build Quality के मामले में कितना ज्यादा मजबूत है। चलिए 2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating के बारे में जानते है। 

2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating

यदि आप कोई ऐसा कार ढूंढ रहे है जिसे Safety के मामले में 5 Start मिला हो तो आप 2024 Tata Nexon को खरीदने के बारे में सोच सकते है। 2024 टाटा नेक्सन की बात करें तो यह एक सबकॉम्पैक्ट SUV है, इस कार को ग्लोबल NCAP टेस्ट में हाल ही में Safety के मामले में 5 Star Rating भी मिली है।

2024 Tata Nexon कार में हमें अन्य दमदार फीचर्स के साथ काफी दमदार Body भी देखने को मिल जाता है जो की इस कार को Safety के मामले में काफी ज्यादा सुरक्षित बनता है। 2024 Tata Nexon Crash Test Safety Rating की बात करें तो इस कार को NCAP Crash Test के तरफ से Adult Safety के लिए 5 Star और साथ ही Child Safety के लिए भी इसे NCAP से 5 Star मिला है। 

2024 Tata Nexon NCAP Crash Test Safety Rating 

  • NCAP के तरफ से एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन टेस्ट में 2024 Tata Nexon को 5 Star रेटिंग मिला है। 
  • वहीं NCAP के तरफ से चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में भी इस कार को 5 Star Rating मिला है। 
2024 Tata Nexon NCAP Crash Test Safety Rating
2024 Tata Nexon NCAP Crash Test Safety Rating
Adult Occupant ProtectionGot 32.22 Points Out Of 34 Points5 Star Rating 
Child Occupant ProtectionGot 32.22 Points Out Of 34 Points5 Star Rating 

2024 Tata Nexon Engine 

2024 Tata Nexon Engine की बात करें तो इस कार में हमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है। इस कार में हमें 2 इंजन विकल्प देखने को मिलता है, एक 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5L डीजल इंजन। पावर की बात करें तो 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन में हमें 120 PS की पावर और साथ ही 170 Nm का टॉर्क देखने को मिलता है। वहीं 1.5L डीजल इंजन में हमें 115 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क देखने को मिल जाता ही। दोनो ही इंजन BS6 Compliant है, और दोनो में ही हमें मल्टी-ड्राइव मोड्स देखने को मिलता है। 

Car Name2024 Tata Nexon
Body TypeSub Compact SUV
Engine Petrol (1.2L Turbo), Diesel (1.5L) 
Power118 BHP (Petrol 1.2L Turbo), 110 BHP (Diesel 1.5L)
Torque 170 Nm torque (Petrol 1.2L Turbo), 260 Nm Torque (Diesel 1.5L) 
Features10.25-inch touchscreen infotainment system, Digital instrument cluster, 7-speaker Bose sound system, Wireless charging pad, Sunroof, 60+ connected car features, Ambient lighting, Automatic climate control,
Safety Featuresemergency braking, parking sensors, 360° camera, traction control, ABS, 6 Airbags, EBD

2024 Tata Nexon Safety Features 

2024 Tata Nexon Safety Features की बात करें तो यह कार Safety के मामले में भी काफी ज्यादा सुरक्षित है। इस कार में हमें सेफ्टी के लिए कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है, इस कार के Safety Features की बात करें तो हमें टाटा मोटर्स के इस कार में Six Airbags, ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड सीट माउंट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलता है। 

2024 Tata Nexon Design 

2024 Tata Nexon Design की बात करें तो इस कार में हमें Tata के तरफ से काफी स्टाइलिश और साथ ही अट्रैक्टिव डिजाइन देखने को मिलता है। 2024 टाटा नेक्सन एक सबकॉम्पैक्ट SUV है इस कार में हमें LED हेडलैंप, LED DRLs, अलॉय व्हील, स्पोर्टी बंपर देखने को मिलता है। वहीं इस कार के इंटीरियर की बात करें तो हमें इस कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ भी देखने को मिलता है। 

2024 Tata Nexon Rivals 

Hyundai Venue, Kia Sonet, Maruti Suzuki Brezza, Nissan Magnite, Mahindra XUV300 जैसे Cars 2024 Tata Nexon कार की Rivals है। 

YouTube video
Tata Nexon Crash Test Safety Rating

यह भी पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment