Imran Khan बने पाक़िस्तान के New PM? 2024 Pakistan Election Result

Gagan Shrivastav
5 Min Read

Pakistan Election Result: पकिस्तान में इस समय प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव रिजल्ट की घोषणा हो रहा है, और इस बार PTI (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के मुखिया Imran Khan जेल में रहते हुए, 2024 का Election जीतने के कगार पर हैं। Pakistan Election Results 2024 Live के हिसाब से Imran Khan के पार्टी PTI को सबसे ज्यादा सीटों में जीत हासिल हो सकती हैं। इसके लिए इमरान खान का जेल में रहते हुए एक स्पीच इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है.

Pakistan Election Results 2024

पाकिस्तान में 3 मुख्य नेशनल पोलिटिकल पार्टीज है Pakistan Muslim League (PMLN), Pakistan Peoples Party (PPP) और Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI). जिसमे PML पार्टी को बनाया है Nawaz Sharif, जिनको इस साल का प्रधानमंत्री पद का सबसे प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा था. PTI के प्रमुख है इमरान खान जो की अभी जेल में बंद है, इनको 10 सालो की सजा हुयी है. PPP के मुखिया है Bilawal Bhutto Zardari.

2024 इलेक्शन रिजल्ट आने के बाद पकिस्तान के लोगो ने बड़ा बदलाव कर दिया है. ऐसा माना जा रहा था की इस बार का चुनाव जितने वाले है नवाज़ शरीफ़, जिनको आर्मी का सपोर्ट है. जनता ने वही खेला बिगाड़ दिया है और इस बार पकिस्तान में आर्मी की नहीं जनता की चली और लोगो ने पीटीआई को जमकर वोट दिए है. Pakistan Election Results 2024 Live का डाटा कुछ इस प्रकार से है.

  • Independents (including those affiliated with the PTI) – 101
  • PMLN (Nawaz Sharif) – 75
  • PPP (Bhutto) – 54
  • Others – 27

Imran Khan AI Victory Speech:

पकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय जेल में है और उनको 10 साल की सजा हुयी है. ऐसे में 99 सीटों के साथ पीटीआई सबसे आगे चल रही है, इनके जितने समर्थक है उन्होंने ये मान लिया है की इमरान खान बनेंगे पाकिस्तान 2024 के नए प्रधानमंत्री। इसके लिए उनके आईटी सेल ने एक AI generated वीडियो शेयर किया है X पर, जहाँ पर इमरान खान लोगो को बधाई दे रहे है.

इस वीडियो को अभी तक 18 लाख से ज्यादा लोगो ने देख लिया है और 60 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. न केवल लोग वीडियो को देख रहे है बल्कि 35 हज़ार से ज्यादा लोगो ने वीडियो को शेयर भी किया है.

250 सीटों पर हो गयी हैं मतगणना पूरी!

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 250 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी हैं, जिसमे सबसे आगे इमरान खान की पार्टी पीटीआई निर्दलीय उमीदवारो के साथ 101 सीटों पर बनी हुई हैं। आपको बता दें कि अभी पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए 265 सीटों में से एक पार्टी को 133 सीटे जीतनी होगी।

तभी किसी पार्टी की सरकार पाकिस्तान में बन पायेगी, हालाँकि अभी तक किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं हुआ हैं।

Nawaz Sharif और Bhutto की पाकिस्तान में बनेगी सरकार!

ताज़ा मिली रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में सीटों की मतगणना पूरी हो चुकी हैं और PTI को 101 सीटों पर जीत प्राप्त हुई हैं, वही PMLN को 75, PPP को 54 सीटों पर जीत मिली हैं और अन्य को 34 सीटों पर जीत। पाकिस्तान से अब ये खबर आ रही हैं कि पाकिस्तान के अंदर PMLN (Nawaz Sharif) और PPP (Bhutto) मिलकर गठबंधन में अपनी सरकार बनाने वाले हैं।

इसके आलावा PTI पार्टी पाकिस्तान में इलेक्शन के घोटाले की बात भी कर रहे हैं,जिसकी आने वाले समय में जाँच हो सकती हैं। पर अभी के लिए ये तय हैं कि पाकिस्तान में Nawaz Sharif और Bhutto की सरकार बनने वाली हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment