Kriti Sanon Upcoming Movies: आदिपुरुष के बाद इन फिल्मों से जबर्दस्त वापसी कर सकती हैं Kriti, लिस्ट के नाम देख रह जाएंगे हैरान

Ajay Gore
6 Min Read
Kriti Sanon Upcoming Movies

Kriti Sanon Upcoming Movies: कृति सैनॉन बॉलीवुड की एक उम्दा अभिनेत्री हैं। उनकी शुरुआत “हीरोपंती” फिल्म से हुई थी, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ नज़र आए थे। उस फिल्म में कृति की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। तब से, उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं। आज हम आपको कृति सैनॉन की (Kriti Sanon Upcoming Movies) आने वाली कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद है। आइए, इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं…

1- Teri Baaton Menin Aisa Uljha Jiya

Kriti Sanon Upcoming Movies
Kriti Sanon Upcoming Movies

शाहिद कपूर और कृति सेनॉन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का कुछ दिनों पहले ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक कंप्यूटर इंजीनियर आर्यन की कहानी है, जिसका किरदार शाहिद कपूर निभा रहे हैं। वहीं कृति एक रोबोट के किरदार में हैं, जिसका नाम सिफ्रा है। सिफ्रा एक बैटरी से चलने वाली रोबोट है।

अब आदमी और रोबोट की ये प्रेम कहानी कैसी होगी, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सैनॉन के अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी और कई अन्य कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। फिल्म अमित जोशी और आराधना साह द्वारा लिखित और निर्देशित है।

2- The Crew

“द क्रू” का पहला प्रोमो आ गया है और करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनॉन सबकी निगाहें खींच रही हैं! शुक्रवार को करीना, तब्बू और कृति के साथ ही फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर बेसब्री से इंतज़ार किए जा रहे फिल्म के पहले प्रोमो को शेयर किया। प्रोमो में तस्वीरों में तीनों ही एक्ट्रेस लाल वर्दी वाली फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में नज़र आ रही हैं। वे पीठ करके एयरपोर्ट के अंदर चल रही हैं। तो तैयार हो जाइए फिल्म रिलीज़ के लिए!”

“द क्रू” में सिर्फ तब्बू, करीना कपूर और कृति सैनॉन ही नहीं हैं, बल्कि दिलजीत दोसांझ भी हैं। फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और यह 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

3- Churiya

विशाल भारद्वाज पिक्चर्स और क्रियारंज एंटरटेनमेंट महिलाओं पर आधारित कहानी वाली फिल्म ‘चुरिया’ के लिए साथ आए हैं। फिल्म में लीड रोल में कृति सैनॉन नजर आएंगी। कुछ खबरों की मानें तो इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा या वाणी कपूर भी देखने को मिल सकती है। फिल्म की रिलीज़ डेट और बाकी जानकारियां अभी घोषित नहीं की गई हैं।

4- Housefull 5

हाउसफुल 5 एक आने वाली बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है, जो हाउसफुल सीरीज की पांचवीं फिल्म होगी। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है।

फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, बॉबी देओल, कृति सैनॉन, जैकलीन फर्नांडीज, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े आदि शामिल हैं। फिल्म के निर्देशक ने रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। कहा जाता है कि यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक है।

Kriti Sanon Upcoming Movies List

Movie TitleCastRelease DateDirector
Teri Baaton Mein Aisa Uljha JiyaShahid Kapoor, Kriti Sanon, Dharmendra, Dimple Kapadia, Rakesh BediFebruary 9, 2024Amit Joshi, Aradhana Sah
The CrewKareena Kapoor, Tabu, Kriti Sanon, Diljit DosanjhMarch 29, 2024Rajesh Krishnan
ChuriyaKriti Sanon, (Possibly) Sonakshi Sinha or Vaani KapoorNot announced yetNot announced yet
Housefull 5Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Abhishek Bachchan, John Abraham, Bobby Deol, Kriti Sanon, Jacqueline Fernandez, Kriti Kharbanda, Pooja HegdeNot announced yetNot announced yet
Kriti Sanon Upcoming Movies

कृति सैनॉन अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इनमें से “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” 9 फरवरी को रिलीज हो चुकी है, “द क्रू” 29 मार्च को रिलीज होगी, “चुरिया” की रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है, और “हाउसफुल 5” के बारे में भी अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। कृति सैनॉन की आने वाली फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में सफल होंगी या नहीं, यह तो समय ही बताएगा।

ALSO READ: 5 Best Movies of Mrunal Thakur: Mrunal Thakur की इन 5 बेहतरीन फिल्मों ने जीता फैंस का दिल, देखे यहाँ लिस्ट

ALSO READ: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Censor Board: सेंसर बोर्ड ने शाहिद-कृति के इंटीमेट सीन्स पर चलाई कैंची

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम अजय है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने 2020 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट शिक्षा से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे मेरी hindiyojna.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। साथ ही अब मैं Tazatime की मदद से मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment