5 Top Geysers For Winters: इस ठंडी की मौसम में सबसे मुश्किल काम है अस्नान करना, और जैसे जैसे ठण्ड बढ़ रही लोग अपने घरों में गीजर लगवा रहे हैं। अगर आप भी की इस ठंडी के मौसम में अपने घर में गीजर लगवाने की सोच रहे हैं, जो एनर्जी भी बचाए और ठण्ड में नहाने की मजा भी ले सके। जैसे की हम जानते हैं मार्केट में बहुत सारी गीजर उपलब्ध हैं, वो भी अलग-अलग कंपनियों की। अगर आप भी अपने घर में गीजर लगाने का सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल (5 Top Geysers For Winters) को ध्यान से पढ़ें।
आपका स्वागत है इस आर्टिकल में, आज हम देखने वाले हैं 5 Top Geysers For Winters जो आपको करेगा ठंडा में नहाना आसान। अभी जनवरी का महीना चल रहा है और तापमान लगातर नीचे ही गिर रहा है, जरुरी है कि आप भी अपने घरों में गीजर्स लगवाएं। गीजर्स को खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे कि डिवाइस कितना बिजली consume करेगा, कितने वॉल्ट्स का है और स्प्रिंग्स का क्वालिटी कैसा है। इस आर्टिकल में हमने कुल 5 Top Geysers For Winters के बारे में बताया है और साथ ही में फुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ बताया है।
Activa 15 LTR Storage (2kva) Special Anti Rust Coated Geyser
Activa 15 LTR Storage (2kva) Special Anti Rust Coated Geyser: यह है एक्टिवा की तरफ से आने वाला 15 लीटर का बड़ा गीजर जो पानी को हाई स्पीड में गर्म करता है, और आपको इंस्टेंट गरम पानी को आप तक पहुंचना है। यह गीजर आपको ₹3,769 में पड़ेगा, जो 5 साल की वारंटी के साथ आता है। अगर आप इस गीजर को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए अमेजॉन के लिंक पर क्लिक करके चेक आउट कर सकते हैं।
Product Link: Activa 15 LTR Storage (2kva) Special Anti Rust Coated Geyser
ZENVO Storage Water Heater Geyser (15L)
ZENVO Storage Water Heater Geyser (15L): यह पांच स्टार रेटिंग वाला गीजर बहुत ही कम दामों में जो कि आपको मिल जाएगा मात्र ₹4,220 में। इस गीज़र को ZENVO कंपनी ने बनाया है, और लोगों ने इसे बहुत अच्छे रिव्यूज़ दिए हैं। आप इसे 15 लीटर से 25 लीटर तक खरीद सकते हैं, 25 लीटर वाला आपको ₹5,133 रुपए में पड़ेगा। इस गीज़र को आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Product Link: ZENVO Storage Water Heater Geyser (15L)
Indo Elanza 15 L Storage Water Heater with Glass Line Coating Tank
Indo Elanza 15 L Storage Water Heater with Glass Line Coating Tank: यह Indo Elanza का 15 लीटर स्टोरेज वाला वॉटर हीटर है, जो एक पैसे में बहुत ही प्रीमियम लुक वाला गीजर है जो न केवल देखने में शानदार है, बल्कि पानी को इंस्टेंट गरम करने में भी सक्षम है। यह गीजर आपको अमेज़ॅन पर ₹4,990 में मिलेगा, जिसका लिंक नीचे प्रदान किया गया है।
Product Link: Indo Elanza 15 L Storage Water Heater with Glass Line Coating Tank
Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater
Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater: हैवेल्स की तरफ से प्रस्तुत किए गए यह गीजर लॉन्ग फैमिली के लिए बहुत अच्छा है। हम आपको बता दें कि इस गीज़र को पूरे 4.3/5 रेटिंग मिली है, जिसको देखा जाए तो यह बहुत ही अच्छी रेटिंग है। हम आपको बता दें कि इस गीज़र में पूरे 15 लीटर पानी को हीट करता है, और ये 5 Top Geysers For Winters में से एक है। आप इस गीज़र को अमेजॉन से ₹7,379 में मंगवा सकते हैं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
Product Link: Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater
BLOWHOT 6-LTR Storage Electric Geyser – Free Installation With Kit
BLOWHOT 6-LTR Storage Electric Geyser: यह गीज़र मिडिल क्लास फैमिली के लिए 5 Top Geysers For Winters में से एक है, जो कि आपको ₹5,975 रुपए में पड़ेगा। इस गीज़र में पूरे 6 लीटर पानी स्टोर होता है जो कि इंस्टेंट गर्म कर देता है कुछ ही मिनट में। हम आपको बता दें कि यह एक एंटी रस्ट क्लास लाइन टैंक है, जिसमें पानी गर्म करने से रस्टिंग नहीं लगता है। यह गीज़र आपको अमेजॉन पर मिल जाएगा, जिसके साथ 5 साल का वारंटी भी दिया जा रहा है। आप इस गीज़र को नीचे दिए गए लिंक से चेक आउट कर सकते हैं।
Product Link: BLOWHOT 6-LTR Storage Electric Geyser
हम उम्मीद करते है की ये आर्टिकल आपको पसंद आय होंगे और बताय गए 5 Top Geysers For Winters के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को समझ लिए होंगे। और अगर अपने इस आर्टिकल के अंतिम चरण तक पहुंच गए है तो इस आर्टिकल को Like, Share और Comment जरूर करे और अपने दोस्तों को भी बताय, और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय TaazaTime.com से जुड़े रहे |
Read Also: