Save Phone From Water: आज के दिन इस दुनिया में हर किसी के पास अपना फोन है, और हमारा फोन हमारे साथ ही रहता है चाहे वो क्लास ही या फिर स्विमिंग पूल। हमारे साथ ऐसा हरदम हो जाता की आप हाथ में ही फोन लिए हो और वो पानी में गिर गया हो, अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो हमने इस आर्टिकल डिटेल के साथ बताया है की आप कैसे अपने फोन को पानी से बचा सकते है। 2021 में एक रिसर्च डाटा निकला गया था जिसमे सबसे ज्यादा फोन पानी से ही खराब हुआ है, अगर आप मान लो की आपके साथ ऐसा हो गया तो इसे बचने केलिए निचे इस आर्टिकल में सारा स्टेप्स दिया गया है।
आपका स्वागत है इस लेख में आज मैं बताऊंगा Save Phone From Water के प्रोसेस के बारे में, जैसे की हम जानते है की आज कल के नय फोन्स में वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन के साथ आता है। लेकिन पुराने फोन में वाटर प्रोटेक्शन नहीं होता है, और बहुत सारे फोन सिर्फ पानी के चलते खराब हो जाता है। इसे बच्चन केलिए सबसे पहले आपको अपने फोन को स्विच ऑफ कर लेनी है, इसके बाद फोन से सिम कार्ड और मेम्मोरी जैसे एक्सेसरीज को बहार निकाल ले। निचे हमने इस आर्टिकल में multiples स्टेप्स दिए हुए है जिसे आप फॉलो करके अपने फोन को सेव कर सकते है।
Save Phone From Water By Silica Gel
Save Phone From Water By Silica Gel: सबसे पहले आपको फोन को पानी से बाहर निकालनी है उसके बाद फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर लेनी है। जैसे की हमने पहले है बताया है की आपको फोन को ऑफ करने के बाद सिम कार्ड को बहार निकाल ले और अच्छे से फोन को कपड़े के मदद से पोंछ ले। सबसे जरुरी आपको अपने बीघे हुए फोन को एक बैग में सिलिका जेल के साथ pack कर दे, अब आपको फोन को सिलिका जेल के साथ 24-48 घंटो के लिए बिना कुछ किए छोड़ देना है। 24-48 घंटो के बाद आपको चेक करना है की सिलिका जेल पैकेट का बदला या नहीं, अगर पैकेट दूसरे रंग का दिखे तो समझ लीजिये की आपको फोन में पानी नहीं बचा है, अब आप अपने फोन को यूज़ कर सकते है।
Save Phone From Water By Dry Rice
अगर मान लो की आप किचेन में है और आपको फोन किसी तरह पानी में गिर जाता है तो सबसे पहले फोन को पानी से बहार निकाले और उसे ऑफ कर दे। अब आपको फोन को जोर जोर से शेक करना है, और फोन को सूखा चावल में डालकर बैग को पैक कर दे। और एक बात का ध्यान रहे की चावल के बैग को 24 घंटा के बाद है खोले, अगर फोन से पानी सुख जाय तो उसे ओपन करे के चेक कर ले।
Save Phone From Water By Vaccum Cleaner
Save Phone From Water By Vaccum Cleaner: हर बार की तरह आपको अपने फोन को जितना जल्दी बंद कर लेनी है, अगर फोन अपने आप बंद हो जाय तो उसे खोलने का कोशिश कभी न करे, अब आपको सिम को बाहर निकालकर टॉवल या कपडे से फोन को पोंछ ले। अब आपको वैक्यूम क्लीनर को यूज़ करनी है, उसी वैक्यूम क्लीनर का यूज़ करे जिसका नोजल छोटी हो और साथ है में ये ध्यान रखे की वैक्यूम को लौ सक्शन पर सेट हो ताकी कोई डैमेज ना हो। Vaccum Cleaner को बार बार ओपनिंग एरियाज में रिपीट करे एक बात क ध्यान रहे की वैक्यूम क्लीनर को यूज़ करने के बाद फोन को कुछ देर के लिए छोड़ दे।
Save Phone From Water By Desiccant Packets
देसिकंट्स पैकेट्स Save Phone From water केलिए बहुत है इफेक्टिव तरीका माना जाता है, ये पैकेट्स पानी को सोखने का काम अति है। देसिकंट्स पैकेट्स में भी सिलिका जेल का काफी मात्रा होती है, इसे यूज़ करने से पहले बीघे हुए फोन कपो अच्छा से पोंछ ले और फिर एक पैकेट देसिकंट्स के साथ फोन को पैक कर दे। 24 से 48 घंटो के बाद आपको अपने फोन को desiccant पैकेट्स से बाहर निकाल ले और चेक करे की आपका फोन अछि तरह से सूखा या नहीं। अगर आपका फोन मॉइस्चर लेस्स हो गया हो तो फोन को ओपन करे और यूज़ करे।
Save Phone From Water By Professional Drying Service Centder
मान लो की आप बीच पर गए है और गलतीं से आपको फोन पानी में गिर जाता है तो आपको सबसे पहले professional सर्विस सेण्टर चले जाना है to Save Phone From water, फोन को सर्विस सेण्टर से लाने से पहले आप उसे एक बार जरूर चेक कर ले।
Read Also: