2024 Hyundai Creta Facelift Mileage देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, कमाल के फीचर्स के साथ बस इतनी कीमत

Govind
7 Min Read
2024 Hyundai Creta Facelift Mileage

2024 Hyundai Creta Facelift Mileage: हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार के अंदर कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। हुंडई मोटर्स में भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा फेसलेफ्ट को लॉन्च कर दिया है, जो कि कई बेहतरीन डिजाइन अपडेट के साथ नई फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ पेश किया गया है।

इसके अलावा भी नई जनरेशन हुंडई क्रेटा में हमें नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ कई नई बेहतरीन तकनीकी भी देखने को मिलती है। हुंडई मोटर लगातार भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को बढ़ाने के लिए अपनी गाड़ियों को नए अवतार के साथ भारतीय बाजार में पेश कर रही है। इसके पहले भी हुंडई मोटर पुरानी जेनरेशन हुंडई क्रेटा पर बेहतरीन छूट प्रदान कर रही है। आगे हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के बारे में सारी जानकारी दी गई है।

2024 Hyundai Creta Facelift Mileage
2024 Hyundai Creta Facelift Mileage

2024 Hyundai Creta Facelift Price in India

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 11 लाख रुपए से 20 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। इसे भारतीय बाजार में कुल सात वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसकी कीमतों के बारे में नीचे निम्नलिखित द्वार पर जानकारी दी गई है।

Variant1.5-litre Petrol MT1.5-litre Petrol CVT1.5-litre Turbo-petrol DCT1.5-litre Diesel MT1.5-litre Diesel AT
ERs 11 lakhRs 12.45 lakh
EXRs 12.18 lakhRs 13.68 lakh
SRs 13.39 lakhRs 14.89 lakh
S (O)Rs 14.32 lakhRs 15.82 lakhRs 15.82 lakhRs 17.32 lakh
SXRs 15.27 lakh*
SX TechRs 15.95 lakh*Rs 17.45 lakh*Rs 17.45 lakh*
SX (O)Rs 17.24 lakh*Rs 18.70 lakh*Rs 20 lakh*Rs 18.74 lakh*Rs 20 lakh*
price table

इसके अलावा भी हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को कई बेहतरीन रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। आप नई जनरेशन हुंडई क्रेटा की बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।

2024 Hyundai Creta Facelift Mileage
2024 Hyundai Creta Facelift Mileage

2024 Hyundai Creta Facelift Engine

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्पों का प्रयोग किया जाता है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसके अलावा 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 160 बीएचपी और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और यह इंजन 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आती है। और अंतिम 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 116 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

2024 Hyundai Creta Facelift Mileage

हुंडई मोटर दावा करती है कि नई जनरेशन हुंडई क्रेटा पुराने जनरेशन की तुलना में ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। नीचे निम्नलिखित तौर पर माइलेज के बारे में जानकारी दी गई है।

EngineTransmissionFuel Efficiency
1.5-litre NA petrol6MT17.4 kmpl
6iMT17.7 kmpl
1.5-litre turbo-petrol7DCT18.4 kmpl
1.5-litre diesel engine6MT21.8 kmpl
6AT19.1 kmpl
2024 Hyundai Creta Facelift Mileage

2024 Hyundai Creta Facelift Design

नई जनरेशन हुंडई क्रेटा का डिजाइन पुराना जनरेशन की तुलना में काफी ज्यादा आकर्षक और एग्रेसिव है। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया ग्रिल के साथ नई कलाकार की एलइडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट सेटअप के साथ फोग लाइट और सिल्वर फिनिश के साथ स्किड प्लेट मिलता है। इसे ग्रिल को भी अब सिल्वर फिनिश के साथ पेश किया गया है।

साइट प्रोफाइल में भी इसे एक नया डिजाइन किया गया ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स के साथ संचालित किया गया है। पीछे की तरफ एक नई कनेक्ट एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ स्टॉप लैंप माउंट और नए संशोधित बंपर के साथ सिल्वर स्किड प्लेट मिलता है, जो कि इसके रोड उपस्थिति को और ज्यादा बढ़ा देती है।

2024 Hyundai Creta Facelift Cabin

2024 Hyundai Creta Facelift Mileage
cabin

सिर्फ बाहरी परिवर्तन ही नहीं इसे केबिन में भी हमें कई बड़े स्तर पर परिवर्तन देखने मिलते हैं। इसमें अभी एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड लेआउट के साथ नई AC इवेंट और एक नया सेंट्रल काउंसिल मिलता है। इसके अलावा भी से कई स्थानों पर सॉफ्ट टच की सुविधा के साथ बेहतरीन लेदर सीट के साथ संचालित किया गया है, जो कि आपको लंबी यात्रा में थकावट का एहसास नहीं होने देगी।

2024 Hyundai Creta Facelift Features list

2024 Hyundai Creta Facelift Mileage
features

सुविधाओं में इसे कनेक्टेड 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बेहतरीन कार कनेक्टिविटी तकनीकी के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे डुएल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आगे की तरफ हवादार सीटें, पीछे की यात्रियों के लिए ऐसी इवेंट के साथ यूएसबी चार्जिंग सॉकेट की सुविधा दी गई है।

2024 Hyundai Creta Facelift Safety features

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इस लेवल 2 ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है, जिसमें की कई बेहतरीन सुविधाएं शामिल है। लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लाइन में बनाए रखना, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट, रियल क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट और ड्राइवर अटेंशन चेतावनी की जानकारी मिलती है।

2024 Hyundai Creta Facelift Mileage
safety

इसके अलावा भी सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और बेहतरीन 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।

2024 Hyundai Creta Facelift Rivals

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मुकाबला भारतीय बाजार में kia Seltos facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Maruti Suzuki Grand virata और MG Astor 2024 शामिल हैं।

YouTube video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment