गाजर का हलवा बनाने की जाने आसान विधि
गाजर का स्वादिष्ट हलवा बनाने के लिए गाजर, दूध, हरी इलाइची, घी, किशमिश और खजूर के टुुकड़ों की जरूरत है।
गाजर को पहले अच्छी तरह छीलकर कस लें।
इसके बाद इलायची डालकर दूध को हल्की आंच पर उबालें।
भारी कढ़ाही में घी को गर्म करें और उसमें कसी हुई गाजर और दूध मिलाएं। हल्की आंच पर कढ़ीब 10-15 मिनट के लिए रखकर छोड़ दें
फिर इसमें चीनी मिलाकर हल्वे को तब तक पकाएं जब तक इसका रंग गाड़े लाल रंग का न हो जाए।
अच्छे से पक जाने के बाद इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को मिक्स करें।
गाजर के हलवे पर बदाम डालकर सर्व करें।
गाजर के हलवा के चमत्कारी फायदे जानकार हो जाओगे हैरान
Learn more