Crakk Teaser Out: “जीतेगा तो जीएगा”; विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ का जबरदस्त टीज़र रिलीज़

Ajay Gore
4 Min Read
Crakk Teaser Out

Crakk Teaser Out: एक्टर विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और एक्ट्रेस नोरा फतेही की फिल्म ‘क्रॅक’ जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। इस फिल्म का धमाकेदार टीज़र (Crakk Teaser Out) हाल ही में रिलीज़ हुआ है। इस टीज़र में विद्युत जामवाल कई स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Crakk Teaser Out – क्रैक में विद्युत जामवाल का धांसू एक्शन

Crakk Teaser Out
Crakk Teaser Out

क्रैक फिल्म के टीज़र (Crakk Teaser Out) में विद्युत जामवाल के एक्शन सीन हैं। इसमें विद्युत अलग-अलग स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीज़र में विद्युत पहाड़ की चोटी पर बाइक चलाते हुए, ऊंची इमारत से कूदते हुए और तेजी से गाड़ियां चलाते हुए स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। “जिंदगी तो साला सब के साथ खेलती है… लेकिन असली प्लेयर तो वही है जो जिंदगी के साथ खेले” यह डायलॉग क्रैक फिल्म के टीज़र में सुनाई देता है। साथ ही टीज़र में नोरा फतेही ग्लैमरस लुक में दिखाई दे रही हैं जबकि अर्जुन रामपाल की झलक भी इस टीज़र में दिखाई दे रही है। “जीतेगा तो जीएगा” यह विद्युत का डायलॉग भी टीज़र में सुनाई दे रहा है।

विद्युत जामवाल ने शेयर किया टीजर

विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म क्रैक का टीजर शेयर (Crakk Teaser Out) किया है। इस टीजर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “जीतेगा तो जीएगा! ब्रेक न लेते हुए दिल दहला देने वाली यात्रा के लिए तैयार रहें।”

इस टीजर पर यूजर्स ने लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक यूजर ने कमेंट किया है, “हमेशा की तरह बेस्ट एक्टर विद्युत जामवाल एक हिट फिल्म के लिए तैयार हैं।” तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, “एक्शन किंग वापस आ गया है।”

क्रॅक कब रिलीज होगी?

आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म “क्रैक” 23 फरवरी, 2023 को रिलीज़ होगी। विद्युत जामवाल, अब्बास सय्यद और प्रांजल खंडाडिया ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।

विद्युत जामवाल की फिल्म “आईबी 71” कुछ दिनों पहले ही रिलीज़ हुई थी। अब दर्शक विद्युत की नई फिल्म “क्रैक” का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।

ALSO READ: Shah Rukh Khan Dunki New Song Banda Out : शाहरुख की ‘डंकी’ का गाना ‘बंदा’ रिलीज! किंग खान के एक्शन मोड ने खींचा सबका ध्यान

ALSO READ: Singer Badshah Pakistani Girlfriend: पाकिस्तान का दामाद बनेंगे मशहूर इंडियन रैपर बादशाह? इस एक्ट्रेस संग उड़ी अफेयर की खबर

ALSO READ: Shahrukh Rejects Rajinikanth Movie: शाहरुख़ ने की रजनीकांत की फ़िल्म रिजेक्ट, वजह जानकार माथा पकड़ लेंगे !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम अजय है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने 2020 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट शिक्षा से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे मेरी hindiyojna.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। साथ ही अब मैं Tazatime की मदद से मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment