Christmas Releases 2023: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम क्रिसमस रिलीज़ मूवीज (Christmas Releases) के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. नए साल आने में सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है, लेकिन एंटरटेनमेंट का सिलसिला अभी थमा नहीं है. अभी दिसंबर के इन बाकी के दिनों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में व वेब सीरीज आना बाकी है. क्रिसमस का पर्व नजदीक आने वाला है. इस मौके पर ढेर सारी वेब सीरीज और फिल्में भी आगाज करने जा रही हैं. इस लिस्ट में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेगी. इस बार क्रिसमस का पूरा मसाला तैयार हो चुका है.
इस लिस्ट(Christmas Releases) में हमें साल की बहु प्रतीक्षित फिल्में भी दिखेंगी. एक तरफ शाहरुख खान की फिल्म डंकी है जिसका कई महीनो से दर्शकों द्वारा इंतजार किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ प्रभास की फिल्म सालार है. यह दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज होने को है. इन दोनों फिल्मों में काफी कड़ी टक्कर होने वाली है. अगर इन दोनों फिल्मों की बात ना करें तो और भी कई फिल्में आ रही है चलिए एक-एक करके इन पर नजर डालते हैं.
Christmas Releases 2023
Movie | Release Date |
Dunki | 21 December, 2023 |
Salaar: Part 1 – Ceasefire | 22 December, 2023 |
Dry Day | 22 December, 2023 |
Aquaman and the Lost Kingdom | 22 December, 2023 |
Devil The British Secret Agent | 29 December, 2023 |
Dunki
यह इस वर्ष की बहु प्रतीक्षित फिल्म है इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख जायेंगे. शाहरुख खान की पहले ही दो फिल्में हिट हो चुकी है. पठान और जवान को लोगों ने भरपूर प्रेम दिया. शाहरुख की इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड कमाई की. अब शाहरुख खान की तीसरी फिल्म की बारी है. शाहरुख खान ने इस फिल्म में भी अपनी पूरी जान झोक दी है. अब ऐसे में देखने वाली बड़ी बात होगी क्या यह फिल्म लोगों को उसे हद तक पसंद आती है या नहीं. शाहरुख खान का ऐसा कहना है कि यह फिल्म लोगों के दिलों को छू जाएगी. इस फिल्म को बनाने में शाहरुख खान ने काफी कठिन परिस्थितियों का सामना किया है. इसलिए इस फिल्म को Christmas Releases 2023 के लिस्ट में पहले नम्बर पर रखा है.
Salaar: Part 1 – Ceasefire
SRK की फिल्म को कोई टक्कर दे सकता है तो वह प्रभास की फिल्म सालार है. इस फिल्म की चर्चा भी काफी जोरों से हो रही है. लोग इसका इंतजार भी बड़े लंबे समय से कर रहे थे. यह फिल्म डंकी के रिलीज होने के 1 दिन बाद ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में हमें मांस एक्शन देखने को मिलेगा. दक्षिण भारत के जाने वाले अभिनेता प्रभास अब बॉलीवुड में पूर्ण रूप से अपना पैर जमा चुके हैं. वह बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में कर रहे हैं. हालांकि उनकी पिछली फिल्म जो कि भगवान राम के ऊपर निर्धारित थी वह पूर्ण रूप से फ्लॉप हो चुकी थी. अब दर्शकों की उम्मीद प्रभास से बहुत अधिक है. दर्शक प्रभास की इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. अब ऐसे में देखने वाली बात होगी क्या यह फिल्म शाहरुख की फिल्म को टक्कर दे पाएगी या नहीं. इस फिल्म को Christmas Releases 2023 के लिस्ट में दुसरे नम्बर पर रखा है.
Dry Day
ड्राई डे जितेंद्र कुमार और श्रेया की फिल्म ड्राई डे 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में हमें बेहतर लेखन देखने को मिलेगा. अगर निर्देशन पर एक नजर डालें तो इसमें हमें अव्वल दर्जे का निर्देशन भी देखने को मिल सकता है. इस फिल्म को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें एक अच्छी कहानी को बेहतर ढंग से लोगों के सामने दिखाया जा सकता है. इस फिल्म से जितेंद्र कुमार को बहुत उम्मीद है. यह फिल्म आप क्रिसमस पर देख सकते हैं. इस फिल्म को Christmas Releases 2023 के लिस्ट में तीसरे नम्बर पर रखा है.
Aquaman and the Lost Kingdom
इस फिल्म में हमें भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. इससे पहले भी हम एक्वामन की सीरीज देख चुके हैं. यह फिल्म इस सीरीज को आगे बढ़ती है. इस फिल्म में हमें बेहतरीन कहानी के साथ ही बेहतर निर्देशन भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन कलाकार भी देखने को मिलेंगे. अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन है तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी. यह भी 22 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को Christmas Releases 2023 के लिस्ट में चौथे नम्बर पर रखा है.
Devil The British Secret Agent
यह फिल्म एक ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट के ऊपर निर्धारित है. इस फिल्म में हमें एक सीक्रेट एजेंट की कहानी बताई जाती है. फिल्म में हमें दिखाया जाता है कि किस तरीके से सीक्रेट एजेंट एक ऊलझे हुए रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है. उसके रास्ते में ढेर सारी समस्याएं आती है. वह एक के बाद एक बार सारी समस्याओं का हल निकलता है. इस फिल्म को Christmas Releases 2023 के लिस्ट में पांचवे नम्बर पर रखा है.
ऐसे ही मनोरंजन से संबधित खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ taazatime.com पर !
Read More-
5 Best Crime Thriller Jio Cinema: ये क्राइम थ्रिलर देख मिर्ज़ापुर को भूल जाएंगे आप !
Animal Box Office Collection Day 17: बॉक्स ऑफिस पर आज इतने करोड़ कमा सकती है !
Sam Bahadur Box Office Collection Day 17: आज बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ कमा सकती है सैम बहादुर !