Ekchokho.com 🇮🇳

Manisha Rani First Car: बिग बॉस फेम मनीषा रानी ने खरीदी अपनी पहली ड्रीम कार, कीमत उड़ा देगी आपकी होश

Published on:

Manisha Rani First Car

Manisha Rani First Car: फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बिग बॉस फिल्म मनीषा रानी को आज भला कौन नहीं जानता होगा। अपनी चुलबुली और मजाकिया अंदाज से सबका दिल जीत लेने वाली आज भारत के घरों घरों में बस चुकी है मनीषा रानी। वैसे तो अपने मजाकिया और फनी वीडियो के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रहती है।

लेकिन एक बार फिर से मनीषा रानी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। हाल में ही मनीषा रानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जो खूब ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। यदि आप भी इस मामले को पूरा तह तक जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी किस आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Manisha Rani First Car

दरअसल हाल में ही मनीषा रानी ने खुद को एक लग्जरी कार गिफ्ट की और अपना पहला पूरा सपना किया है। बिग बॉस से किस्मत चमकने के बाद पहले मनीषा रानी ने मुंबई में एक लग्जरी घर लिया उसके बाद अब नई गाड़ी खरीद ली है। उन्होंने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी साझा करते हुए एक मजेदार पोस्ट किया है।

मनीषा रानी ने खरीदी अपनी पहली ड्रीम कार

बिग बॉस से लोकप्रियता हासिल करने वाली मनीषा रानी सेलिब्रिटी बन चुकी है, उन्हें बॉलीवुड में कई बड़े प्रोजेक्ट भी मिल चुके हैं। उन्होंने हाल में ही अपनी ड्रीम कर ली है। यह एक ब्लैक रंग की मर्सिडीज़ कार है, जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

आपको बता दूं कि यह वीडियो साझा करते हुए मनीषा रानी काफी एक्साइटेड नजर आ रही है, इसके साथ ही उनके फैंस और कई बड़े बॉलीवुड स्टार उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस कार के फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि एक दिन में सपना पूरा नहीं होता लेकिन अगर हम रोज मेहनत करते हैं तो एक दिन सपना पूरा जरूर होता है। मनीषा रानी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा सपने बहुत दूर नहीं है आखिरकार मुझे मेरी पहली कार #मर्सिडीज मिल गईं।

READ MORE: Akshay Kumar Cricket Team: शाहरुख खान प्रीति जिंटा के बाद अब अक्षय कुमार भी बने क्रिकेट टीम के मालिक!