Cristiano Ronaldo Success Secret: आज हम इस आर्टिकल में जानने जा रहे है की क्या है रोनाल्डो के सफलता का राज और कैसे आप भी छू सकते है उस सफलता की ऊंचाई को। अगर आपको सच में सफता की गहरी चाह है तो अंत तक पढ़े।(Success Secret In Hindi, How to Become Successful in Hindi, Ronaldo ki safalta ka raaj, Ronaldo ki Jeevani)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो कहते हैं कि “मेरी सबसे बड़ी ताकत है मेरा मन और सफलता के लिए मैंने एक ही मंत्र माना प्रयास, समर्पण और कठोर मेहनत।” क्योंकि सिर्फ टैलेंट से कुछ नहीं होता। अगर आप टैलेंटेड हो और फिर भी अगर 100% डेडिकेटेड नहीं हो तो फिर आप वो नहीं पा सकते हैं जो आप पाना चाहते हो वो लेवल का भी अचीव नहीं कर पाओगे जो आप करना चाहते हो। जब मैं 12 साल का था तब लोग मुझे कहते थे की क्रिस्टियानो तो बहुत ही टैलेंटेड है और तू बहुत ही कमाल का प्लेयर है, लेकिन तू ना बहुत ही पतला है तो बहुत स्किनी है और इस बात को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दिमाग में बिठा ली।
की ये मेरी बॉडी है और इस बॉडी को इम्प्रूव किया जा सकता है, जिम जाकर और पूर्ण समर्पण के साथ हार्ड वर्क करके। और क्रिस्टियानो रोनाल्डो कहते हैं कि हर दिन में ऐसा किया और इसलिए आज मैं टॉप पर और यह कोई कोई इन्सिडेन्स नहीं हो सकता। जब से मैंने प्रोफेशनल फुटबॉल खेलना स्टार्ट किया है तब से ही मेरे अंदर बेस्ट बनने की नैतिकता मैंने बहुत ही टफ ट्रेनिंग की है और जो लोग अनुभवी हैं उनसे काफी कुछ सीखा है। ऑफ कोर्स मेरे कई सारे सपने पूरे हो गए। मैंने कई सारे ट्रॉफीज जीती है। मैं वर्ल्ड के बेस्ट क्लब के लिए खेल चुका हूँ।
और ये सभी चीजें कोई आसमान से नहीं हो रही है। आज के जेनरेशन को सब कुछ आसानी से मिल रहा है, उनके पास कंप्यूटर है, लैपटॉप है, मोबाइल फ़ोन है, टेबल पर ही खाना मिल जाता है और वो जो पाना चाहते हैं उसके लिए कुछ भी त्याग नहीं करना चाहते हैं, लेकिन मैं सक्सेस से ऐडिक्ट हूँ। मुझे त्याग करने में इतना परिश्रम नहीं लगता क्योंकि ये मेरे सक्सेस का एक पार्ट है।
और ऐसा भी नहीं है कि क्रिश्चियन और रोनाल्डो को बार बार सफलता ही मिली है। उन्हें कई बार असफलता भी मिली है लेकिन वो कभी निराश नहीं हुए क्योंकि यह उनकी निरंतरता और उनके संकल्प का प्रतीक था कि वे हर बार खुद को सँभालते और आगे बढ़ते कृशानु रोनाल्डो की सक्सेस का एक ही सीक्रेट है जिसे वो बार बार मेन्शन करते हैं और वो है उनकी असीमित मेहनत और समर्पण। उन्होंने हमेशा यही सोचा कि वह अपनी सीमाओं को पार कर सकते हैं और अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से फुटबॉल की वजह से नहीं।
बल्कि अपनी पर्सनैलिटी से अपने व्यक्तित्व और अपने आदर्शों की वजह से भी दुनिया भर में उन्हें प्यार मिलता है। इंडिया में कई लोग क्रिस्टियानो को इसलिए फॉलो नहीं करते क्योंकि वो फुटबॉल अच्छा खेलते हैं। फुटबॉल तो अच्छा खेलते हैं, लेकिन इंडिया के तो नहीं है ना? लेकिन फिर भी इंडिया के लोग क्यों पसंद करते हैं? जो कि फ़ुटबॉलर के साथ साथ वो एक बहुत ही अच्छे इंसान भी हैं? आप सभी को पता होगा उन्होंने एक बार कोको-कोला की बोतल हटाकर पानी रिकमेंड किया था। और भी ऐसी कई सारी चीजें हैं जो कि उन्हें बहुत ही अच्छा इंसान बनाती। उनकी सफलता दुनिया के लिए एक महान प्रेरणा है और वो दुनिया को ये सिखाते हैं की अगर हम अपने सपनों के पीछे खड़े हो
और निरंतर प्रयास करें, कड़ी मेहनत करे और बलिदान करने के लिए तैयार हो तो कुछ भी संभव है और कोई भी इंसान किसी भी सिचुएशन से, कहीं पर भी पहुँच सकता है। तो आप भी अपनी सीमाओं के पार जाइए और कुछ ऐसा करिए कि 1 दिन खुद पर आपको गर्व हो।
यह भी पढ़े: