कावासाकी कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर यह टीजर लॉन्च हुआ है. वे भारतीय बाजार में एक नई बाइक को बहुत जल्द लॉन्च करने वाले हैं | 

यह Kawasaki Eliminator 450 है | इस बाइक का लुक रॉयल एनफील्ड और हिमालयन बाइको की तरह दिया गया है |  

इस बाइक की पेशकश इंडिया में गोवा शहर में हुए एग्जीबिशन में की गई और इस शानदार राइडिंग बाइक का खुलासा किया गया |  

कावासाकी एलिमेंट 450 के लॉन्च की बात करें तो यह बाइक के लांच होने की कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं है |   

लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक दिसंबर 31 2023 के बाद कभी भी लॉन्च की जा सकती है | 

कावासाकी एलिमेंट 450 के प्राइस की बात करें तो कंपनी द्वारा यह बताया गया कि इस बाइक की कीमत 6,649 डॉलर होगी जो की इंडियन रुपीस में 5 लाख रुपए तक एक्स शोरूम कीमत होगी | 

  इस बाइक में एक अच्छी फिनिशिंग टच दिया गया और इस बाइक में दिए गए एलिमेंटरी के लोगों इस बाइक को यूनिक लुक देते हैं | 

कावासाकी के इंजन की बात करे तो इस बाइक को पावर देने के लिए 451 सीसी का 4 स्टॉक का पैरलल  ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन देखने  मिलता है |  

कावासाकी के इस बाइक में आपको 2 सस्पेंशन दिए जाते है |  एक आगे की और  एक पीछे की तरफ आगे की और 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की और ट्विन शॉक सस्पेंशन दिए जाता है |   

Hero Karizma zmr Dakar का नया लुक आया सामने !