यह दोनों बाइक भारत की सबसे बजट फ्रेंडली बाइक है | जो की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकती हैं |  

Hero splendor की कीमत भारत में 89,486 रुपए है और Honda shine की कीमत भारत में ₹. 93,800 रुपए ऑन रोड कीमत है|  

हीरो स्प्लेंडरऔर होंडा शाइन के फीचर की बात करें तो यह दोनों ही गाड़ी बहुत अच्छे फीचरके साथ आती है | हीरो स्प्लेंडर में आपको चार्जिंग स्टॉल दिया जाता है |  

हीरो स्प्लेंडर में आपको गाड़ी की लेंथ थोड़ी कम मिलती है उधर दूसरी तरफ होंडा शाइन में आपको गाड़ी की लेंथ अच्छी मिल जाती है | 

दोनों ही गाड़ी में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,इंस्ट्रूमेंट कंसल यह सारी सुविधा उपलब्ध है और यह दोनों ही बाइक एक दूसरे को कड़ी टक्कर फीचर के मामले में दे रही हैं | 

होंडा शाइन के सस्पेंशन की बात करेंतो इस बाइक में आपको दो सस्पेंशन देखने मिलते हैं एक आगे की ओर एक पीछे की तरफ |  

Hero splendor plus बाइक का इंजन आपको 97.2 CC का मिलेगा इस बाइक में आपको पावर मिलने वाली है 25.5 BHP यह मोटरसाइकिल में जो  शौकर दिया जाता है|  

Honda shine की इस मोटरसाइकिल की बात करी जाए तो यह मोटरसाइकिल आपको 123.94cc में देखने को मिलती है | 

इस्मसे डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल,स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,हौंडा eco टेक्नोलॉजी, स्मार्ट पावर, साइड स्टैंड कट ऑफ़ इंजन जैसे सुविधा दी जाती है | 

Hero Karizma zmr Dakar का नया लुक आया सामने !