Arvind Swamy Success Story: फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ा और खड़ी की 3300 करोड़ की कम्पनी

Gagan Shrivastav
6 Min Read

Arvind Swamy Success Story: अरविंद स्वामीजी का जन्म 18 जून 1970 को चेन्नई, तमिलनाडु राज्य में हुआ था। वह एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं और तमिल, मलयालम, तेलुगु और बॉलीवुड फिल्मों में टेलीविजन प्रस्तुतकर्ता, गायक, आवाज कलाकार और व्यवसायी के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं। यह स्टोरी उस अभिनेता जिसने एक स्तरडमभरी इंडस्ट्री को छोड़कर अपना करियर बिजनेस जगत में शुरू किया। उन्हे यह निर्णय क्यू लेना पड़ा यह हम आज की सक्सेस स्टोरी में जानेंगे।

फिल्म थालापथी से फिल्म इंडस्ट्री में इंट्री

YouTube video
Thalapathi Super Scene

अगर हम Arvind Swamy के फिल्म करियर को ध्यान से देखे तो उन्होने 1991 में मूवी थालापथी से अपना डेब्यू किया था। और यह मूवी मनी रत्नम, को एक जाने माने फिल्म डायरेक्टर थे, उनके साथ फिल्मी करियर को शुरवात की। इस मूवी को लोगों ने बोहोत पसंद किया और एक कमर्शियल सक्सेस बन गई। थालापती इस मूवी में अरविंद स्वामीजी ने अर्जुन से प्रेरित एक कैरेक्टर प्ले किया था।

Arvind Swamy पूरे भारत में स्टार बने

अरविंद स्वामी पूरे भारत में स्टार बने
अरविंद स्वामी पूरे भारत में स्टार बने

1992 में आई फिल्म रोजा और 1995 आई बॉम्बेने अरविंद स्वामी जी को एक Pan India Star बना दिया था। यह दोनो मूवीज बॉक्स ऑफिस पे तो चली लेकिन उसके साथ अरविंद स्वामीजी से लोगो की उम्मीदें कई गुना बड़ गई थी।

एक स्टार अचानक फिल्मी दुनिया से गायब हो जाता है

90 के आखिर के वर्ष में अरविंद स्वामीजी की फिल्मे चलाना बंद हो गया था। ना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हो रहा था ना क्रिटिक्स के तरफ से तारीफ़। फीर 2000 में उन्होने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहने की ठान ली। फस्ट्रेशन में किया गया है निर्णय उनकी लाइफ एक टर्निंग प्वाइंट बन गया।

फिल्मी दुनिया से दूर बिजनेस की दुनिया में डेब्यू किया

Arvind Swamy Success Story

2005 में अरविंद स्वामीजी ने अपने पिता कि कंपनी यानी वी डी स्वामी एंड कंपनी को मैनेज करना स्टार्ट किया। पिता के कंपनी को मैनेज करते हुए उन्हें एक बिजनेस का अवसर दिखाई दिया और उन्होने अपनी Entrepreneurship का सफर चालू किया। उन्होंने Talent Maximus नाम की, Payroll प्रोसेसिंग और टेंपररी स्टाफिंग की सुविधा उपलब्ध करने वाली कंपनी को स्थापित किया।

उनकी कंपनी Talent Maximus नए रिकॉड बना रही है

अरविंद स्वामीजी के लीडरशिप में Talent Maximus एक छोटी कंपनी से एक बड़ी एंटरप्राइज बन चुकी थी। 2022 में कंपनी ने $418 मिलियन डॉलर यानी 3,300 करोड़ का रिवेन्यू दर्ज किया था। अरविंद स्वामी एक सफल बिज़नेसमैन के रूप में उभर रहे थे।

0 से स्टार्ट करने की तयारी की सीख

फिम्ली दुनिया के स्टारडम को छोड़कर बिल्कुल ज़ीरो लेवल से सब सीखना और उसमे सफल होना का जीता जागता उदाहरण अरविंद स्वामी है। जहा सक्सेस नही मिल रहा उस चीज को समझ के, मान के दूसरी क्षेत्र में अपना नाम बनाने की यह स्टोरी काफी इंस्पायरिंग है। उनकी बिजनेस सफलता की देखकर यह पता चलता है वह एक बेहतरीन एक्टर ही नही बल्कि के स्मार्ट बिजनेसमैन भी है।

हम सब मुव्हीज मे देखते है की कैसे हिरो फटाफट अमीर बनता है, कैसे एक बडा बिझीनेस एम्पायर खडा करते है। लेकिन इस सक्सेस स्टोरी में एक हीरो ने असली में एक बड़ा बिजनेस एक्पायर खड़ा किया है। उनकी स्टोरी हमे सिखाती है की चेंज को एक्सेप्ट करो, सेब्टबैक्स को। पीछे छोड़कर सक्सेस की नई राह ढूंढो।

CategoryDetails
Full NameArvind Swamy
Date of Birth18th June 1970
Place of BirthChennai, Tamil Nadu, India
NationalityIndian
Height5 ft 8 in
Weight75 Kgs
ParentsV. D. Swami (Father), C. V. S. Vasantha (Mother)
SpousesGayathri Ramamurthy (1994-2010), Aparna Mukherjee (2012-present)
ChildrenRudra, Adhira
EducationLoyola College, Chennai (Bachelor’s), Wake Forest University, US (master’s in international business)
Career Highlights– Debut in “Thalapathi” (1991) under Mani Ratnam
– Success with “Roja” (1992) earning Tamil Nadu State Award
– Bollywood debut in “Saat Rang Ke Sapne” (1997)
– Business involvement with InterPro Global, Prolease India, and Talent Maximus
– Comeback with “Kadal” (2013) after an injury break
Other RolesActor, Model, Entrepreneur, Television Presenter
Business Ventures– Director and Chairman of InterPro Global and Prolease India until 2005
– Established his own business “Talent Maximus” in India (temporary hiring and payroll processing)
Arvind Swamy Success Story

अगर आपको को यह स्टोरी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तो के सथ शेयर करिए। TaazaTime.com को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment