Ansar Shaikh Success Story: पिता चलाते थे ऑटो रिक्शा, पर बेटा बन गया सबसे युवा IAS अफसर!

Gagan Shrivastav
6 Min Read

Ansar Shaikh Success Story: हमारे देश भारत में ऐसे कई लोग हैं जो कि एक बहुत ही गरीब और मध्यवर्गी परिवार से तालुक रखते थे, पर फिर भी उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपना नाम और अपने पुरे परिवार का नाम पुरे देश भर में रोशन कर दिया। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही Success Story लेकर आये हैं, जिसमे एक लड़के के पिता ऑटोचालक थे।

साथ में ये लड़का बहुत ही गरीब परिवार से था, यहाँ तक कि इनके परिवार के पास इन्हे पढ़ाने तक के पैसे नहीं थे। पर फिर भी ये लड़का आज हमारे देश का सबसे युवा IAS बन चूका हैं। यहाँ पर हम बात कर रहे हैं Ansar Shaikh की जो कि भारत के सबसे युवा IAS अफसर बन चुके हैं।

Ansar Shaikh एक बहुत ही गरीब परिवार से तालुक रखते थे, पर फिर भी अपनी मेहनत के कारण आज ये देश के युवा IAS अफसर बन चुके हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Ansar Shaikh Success Story के बारे में पढ़ने वाले हैं कि अंसार कैसे अपने परिवार की आर्थिक हालत ख़राब होने के बावजूद आज IAS अफसर बन गए।

Ansar Shaikh Success Story
Ansar Shaikh Success Story

पहले ही प्रयास में बन गए IAS अफसर: Ansar Shaikh Success Story

हमारे देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करके IAS और IPS बनने का सपना कई लाखो बच्चो का होता हैं, पर बहुत ही कम बच्चे इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। इसके आलावा कई कोचिंग संस्थाए UPSC की तैयारी करवाने के लिए भी बहुत भारी भरकम फीस चार्ज करते हैं।

पर इन सब चीजों के बावजूद महाराष्ट्र के रहने वाले Ansar Shaikh पहले ही प्रयास में IAS अफसर बन गए हैं। Ansar Sheikh के शुरुवाती जीवन के बारे में बात करें तो ये एक बहुत ही गरीब परिवार से तालुक रखते थे, इनके घर में इतने भी पैसे नहीं थे कि इनका परिवार इन्हे सही से पढ़ाई करवा सके। पर इन चीजों के बावजूद Ansar ने अपने दोस्तों और अपने पार्ट टाइम इनकम की मदद से किसी तरह अपनी पढ़ाई जारी रखी और आखिर में UPSC सिविल सेवा परीक्षा को पहले ही प्रयास पास किया।

Ansar Sheikh ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 361 रैंक हासिल की और सिर्फ 21 साल की उम्र में देश के सबसे कम उम्र में बनने वाले IAS अफसर बन गए। इसके साथ ही आपको बता दें कि अंसार ने तीन साल अपने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की हैं जिस दौरान वह हर दिन 12 घंटे की नौकरी भी करते थे।

पिता चलाते थे ऑटोरिक्शा

Ansar Sheikh के परिवार के बारे में बात करे तो इनके पिता जी महाराष्ट्र में ही ऑटोरिक्शा चलाते थे, और इसी से जो भी कमाई हो जाए उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। अंसार के पिता ने 3 शादिया की थी, जिसमे से अंसार इनकी दूसरी पत्नी से हैं। अंसार के परिवार में इनका एक छोटा भाई भी हैं और इनके छोटे भाई को भी पढ़ाई छोड़कर पैसे कमाने के लिए काम पर लगना पड़ गया था।

पूरा घर बहुत ज्यादा गरीबी से झूझ रहा था, पर फिर भी इन हालातो के बावजूद अंसार ने अपनी मेहनत जारी रखी और किसी न किसी तरह पढ़ाई करते हुए आज देश के सबसे युवा IAS अफसर बन गए।

समाज के लिए बन चुके हैं प्रेणना

आज Ansar Sheikh पुरे देश के लिए प्रेणना बन चुके हैं क्योकि उन्होंने अपने घर के हालात ख़राब होने के बावजूद भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओ में से एक परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास कर लिया, जहाँ कुछ बच्चो को 2 या 3 प्रयास करने पड़ते हैं इस परीक्षा को पास करने के लिए पर उसमे भी सिर्फ कुछ ही बच्चे सिविल सेवा की परीक्षा को पास कर पाते हैं।

अंसार आज अपनी मेहनत और लगन के कारण ही देश के सबसे कम उम्र वाले IAS अफसर बने हैं, इनसे हमे ये शिक्षा लेनी चाहिए कि यदि हमारा लक्ष्य मजबूत हैं तो हमे उसे पूरा करने में कोई भी नहीं रोक सकता हैं।

Ansar Shaikh Success Story Interview

YouTube video

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Ansar Shaikh Success Story की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी Ansar Shaikh Success Story की जानकारी मिल सके। ऐसे ही ओर भी आर्टिकल पढ़ने के लिए taazatime.com के साथ जुड़े रहे।

यह भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment