Top 5 Affordable ADAS Cars in India, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स और सुरक्षा व्यवस्था, ये रही लिस्ट

Govind
8 Min Read
Top 5 Affordable ADAS Cars

Top 5 Affordable ADAS Cars in India: भारतीय बाजार वर्ल्ड की तीसरी सबसे बड़ी कार बाजार है। भारत के अंदर कई बेहतरीन कार निर्माता कंपनी आती है, जिनकी गाड़ियां अत्यधिक डिमांड के साथ भारतीय बाजार में बनी रहती है। इसके अलावा भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर लगातार बढ़ोतरी कर रही है, गाड़ी में फीचर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी और ज्यादा बढ़ाया जा रहा है।

जो ADAS तकनीकी फीचर्स पहले केवल लग्जरी गाड़ियों तक की सीमित थी, वह सुविधा अब भारतीय बाजार में कम कीमत में आने वाली गाड़ियों के अंदर भी पेश किया जा रहा है। आज हम इस पोस्ट में आपको Top 5 Affordable ADAS Cars in India के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आप एक नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है।

Top 5 Affordable ADAS Cars in India

Hyundai Venue

कीमत 12.44 लाख रुपए से 13.48 लाख रुपए

Top 5 Affordable ADAS Cars की लिस्ट पर सबसे पहले नंबर पर हुंडई वेन्यू का नाम आता है। यह भारतीय बाजार में सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर आती है। हालांकि सेगमेंट में कई बेहतरीन गाड़ी आती है, लेकिन हुंडई वेन्यू सबसे कम कीमत में ADAS तकनीकी की पेशकश भारतीय बाजार में कर रही है।

Top 5 Affordable ADAS Cars
Top 5 Affordable ADAS Cars Venue

हुंडई वेन्यू को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। जिसमें ADAS तकनीकी इसके टॉप वैरियंट SX O में ही केवल पेश की जाती है। इस लेवल 1 ADAS system के साथ पेश किया जाता है, जिस की हुंडई स्मार्ट सेंस तकनीकी करती है। इसके अलावा ADAS तकनीकी को 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की 120 बीएचपी और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, और यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल के साथ 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आती है।

लेवल 1 ADAS तकनीकी के अंदर आपको आगे और पीछे टकराव से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, लाइन में बनाए रखना, ड्राइवर अटेंशन चेतावनी, हाय बीम एसिस्ट और अग्रिम वाहन प्रस्थान चेतावनी भी देती है। अधिक जानकारी

Honda City

कीमत 12.50 लाख से 16.10 लाख

Top 5 Affordable ADAS Cars
Top 5 Affordable ADAS Cars city

Top 5 Affordable ADAS Cars की लिस्ट पर दूसरे नंबर पर होंडा सिटी का नाम आता है। वर्तमान में भारतीय बाजार में सेडान सेगमेंट के अंदर सबसे पहले ADAS तकनीकी की सुविधा पेश करने वाली सेडान है। इसके अलावा होंडा सिटी एक बेहतरीन सेडान है, जिससे कि कुल 4 वेरिएंटों के साथ भारतीय बाजार में पेश किया जाता है। इसका शुरुआती वेरिएंट को छोड़कर के सभी वेरिएंट में आपको ADAS तकनीकी की सुविधा मिलती है।

होंडा सिटी को लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जाता है, जिसमें की एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे और पीछे टकराव से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, लाइन में सीधा बनाए रखना, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन असिस्टेंट एसिस्ट, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट मिल जाता है।

होंडा सिटी को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है जो की 121 बीएचपी और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ आती है।

Honda Elevate

कीमत 14.85 लाख रुपए से 21.24 लाख रुपए

Top 5 Affordable ADAS Cars
Elvate (Top 5 Affordable ADAS Cars)

होंडा एलीवेट भारती बाजार में Top 5 Affordable ADAS Cars की लिस्ट के तीसरे नंबर पर आने वाली गाड़ी है। होंडा एलीवेटर की टॉप वैरियंट ZX में ही आपको केवल ADAS तकनीकी की सुविधा मिलती है। जबकि इसके निचले वेरिएंट में आपको ADAS तकनीकी की सुविधा पेश नहीं की गई है। होंडा सिटी के सामान्य से भी लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ पेश किया जाता है।

होंडा एलीवेट को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 121 बीएचपी और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यही इंजन विकल्प का प्रयोग होंडा सिटी में भी किया जाता है।

Hyundai Verna

कीमत 16.19 लाख रुपए से 17.38 लाख रुपए

Top 5 Affordable ADAS Cars
Verna(Top 5 Affordable ADAS Cars)

हुंडई वेरना का फेसलिफ्ट संस्करण भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही पेश किया गया है। नई फेसलिफ्ट हुंडई वरना को लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है। हालांकि हुंडई वरना के केवल इसके टॉप वैरियंट में ही आपको ADAS देखने को मिलने वाला है, जबकि इसके निचले वेरिएंट मैं आपको ADAS तकनीकी की सुविधा नहीं दी गई है।

हुंडई वरना को लेवल 2 ADAS तकनीकी का साथ संचालित किया जाता है, जिसमें की एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे पीछे टकराव से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, लाइन में बनाए रखना, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक हाई बीम एसिस्ट, रेयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, चालक ध्यान चेतावनी, सुरक्षित लाइन से बाहर जाना जैसी सुविधाएं शामिल है।

ADAS तकनीकी को हुंडई वेरना के दोनों इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है, लेकिन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में आपको केवल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ ही मिलने वाला है।

MG Astor

16.24 लाख रुपए से 18.69 लाख रुपए

Top 5 Affordable ADAS Cars
MG Astor (Top 5 Affordable ADAS Cars)

एमजी एस्टर वह गाड़ी है, जिसने भारतीय बाजार में ADAS तकनीकी को लाया और लोगों तक पहुंचा। एमजी एस्टर अपने समय में सबसे पहले ADAS तकनीकी की सुविधा ऑफर करने वाली सबसे सिर्फ किफायती कार में आती है। एमजी एस्टर को लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया जाता है, जिसमें कि एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, लाइन में बनाए रखना, आगे पीछे टकराव से बचाव, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, हाय बीम एसिस्ट और रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट शामिल है।

YouTube video

एमजी एस्टर को भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें की ADAS तकनीकी को केवल इसके Sharp और Sevvy वेरिएंट में ही पेश किया गया है। यह दोनों टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट है। इसके अलावा इसके दोनों इंजन विकल्पों में ADAS उपलब्ध है।

आने वाले समय में भारतीय बाजार में ऐसी कई गाड़ी आने वाली है, जो कि सस्ते दाम पर ADAS तकनीकी ऑफर करने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment