Honor 90 Pro Launch Date In India: Honor 90 सीरीज इंडिया में जल्द ही लॉन्च होने वाली है, ये कन्फर्म हो चुका है. फोन में फास्ट रिफ्रेश रेट और कर्व डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है. इतना ही नहीं, फोन में 200 MP का प्राइमरी कैमरा सेन्सर देखनों को मिल रहा है और सेल्फ़ी कैमरा भी कहा पीछे है, इसके फ्रन्ट में 50 MP का कैमरा सेन्सर मिल रहा है. चलिये Honor के इस फोन के बारें में विस्तार से जान लेते है.
अगर आप Honor के फोन लेने के विचार में है, तो रुक जाइए Honor अपने 90 सीरीज के फोन को लॉन्च करने जा रही है. फोन में काफी धांसू फीचर्स दिया गया है. फोन के बैक में 3D डिजाइन को लगाया गया है, इसके बेजल्स भी बहुत छोटी है. फोन में पावर देने के लिए 5000 mAh पावर की लिथियम – पॉलीमर बैटरी को दिया गया है.
Honor 90 Pro Launch Date In India
Honor इंडियन मार्केट में अपने 90 सीरीज के फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है. फोन में बड़े साइज़ का डिस्प्ले और बड़े बैटरी पैक को दिया गया है. इस फोन को भारतीय मार्केट में 21 दिसम्बर को लॉन्च कर सकती है. फोन की स्पेक्स की जानकारी ऑफिसियली तरीका से आउट हो चुकी है. चलिए इस फोन के और स्पेसिफिकैशन के बारें मे जानते है.
Honor 90 Pro Display
इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले को दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 1224 x 2700 पिक्सल का है. इस स्मार्टफोन में 437 ppi का पिक्सल डेन्सिटी को दिया है. फोन की सबसे खास बात में से एक यह है, कि इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट देखने को मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में 1600 निट्स ब्राइट्निस का सपोर्ट है, जो अपने आप में काफी दमदार निट्स वाला फोन बन जाता है. फोन की स्क्रीन बॉडी रसीओ 90.46 % है और इसमें बेजल लेस डिस्प्ले दिया गया है, जो पंच होल डिजाइन के साथ आता है.
Honor 90 Pro Camera
फोन में काफी दमदार कैमरा को दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200 MP वाइड ऐंगल के साथ आता है, दूसरा कैमरा 12 MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेन्सर के साथ आता है और फोन की तीसरा कैमरा 32 MP टेलेफोटो लेंस के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग जैसे फीचर्स के इस्तेमाल के लिए इसमें दुअल फ्रन्ट कैमरा का ऑप्शन है, जिसका प्राइमरी सेल्फ़ी कैमरा 50 MP और सेकन्डरी कैमरा 2 MP डेप्थ सेन्सर के साथ आता है.
Honor 90 Pro Battery & Charger
फोन में 5000 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को दिया गया है, जिसे चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल रहा है. कंपनी ऐसा वादा कर रही है, कि फोन को मात्र 15 मिनट में 0-100 % तक चार्ज कर सकते है. चार्जर केबल के रूप में USB Type-C पोर्ट को दिया जा रहा है.
Honor 90 Pro Specifications
Feature | Specification |
---|---|
RAM | 12 GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 |
Rear Camera | 200 MP (f/1.9, Wide Angle, Primary Camera, 1.4″ sensor size) + 12 MP (f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera) + 32 MP (f/2.4, Telephoto Camera) |
Front Camera | 50 MP (f/2.4, Ultra-Wide Angle, Primary Camera) + 2 MP (f/2.4, Depth Camera) |
Battery | 5000 mAh |
Display | 6.78 inches (17.22 cm) |
Launch Date | December 21, 2023 (Expected) |
Operating System | Android v13 |
Custom UI | RedMagic |
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 |
Fingerprint Sensor | Yes |
Fingerprint Sensor Position | On-screen |
ये भी पढ़ें: