Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date India: सस्ते फोन के साथ धांसू फीचर्स

Vikash Kumar
5 Min Read

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date India: रेडमी अपने न्यू सीरीज 13 प्रो को इंडियन मार्केट में उतारने के तैयारी में है. फोन में 8 जीबी रैम और Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है. फोन में पावर देने के लिए 5100 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को इन्सर्ट किया गया है. चलिए इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारें में बात करते है-

रेडमी न्यू सीरीज 13 प्रो को महीने के अंत में लॉन्च कर सकती है, इसकी जानकारी ऑफिसियल तौर पर आ चुकी है. इस स्मार्टफोन में काफी दमदार बैटरी और कैमरा फीचर्स को दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड v13 पर बेस्ड है, जिसका डिस्प्ले साइज़ 6.67 इंच का है. इतना ही नहीं, फोन में 200 मेगापिक्सल तक का कैमरा सेन्सर को दिया गया है. चलिए इस फोन के बारें में विस्तार से जान लेते है.

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date India

रेडमी अपने न्यू सीरीज के फोन Redmi Note 13 Pro को इंडियन मार्केट में 30 नवंबर को लॉन्च कर सकती है, इसकी जानकारी ऑफिसियली तरीके से आउट हो चुका है. फोन में काफी दमदार फीचर्स देखने को मिल रहा है, इसकी कीमत इंडियन मर्केट में 17,930 रुपया हो सकता है. फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इन्टर्नल स्टोरेज देखने को मिल रहा है, इसके इन्टर्नल स्टोरेज को इक्स्पैन्ड नहीं किया जा सकता है.

Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date India
Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date India

Redmi Note 13 Pro 5G Display

13 प्रो में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले देखनों को मिल रहा है, जिसका रेसोल्यूशन 122 x 2712 पिक्सल का है. इस फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखनों को मिलता है. इसकी डिस्प्ले की ऐस्पेक्ट रसीओ 20:9 का है. मुझे इस फोन की सबसे खास बात यह लगा है, कि इसमें 1800 निट्स की ब्राइट्निस सपोर्ट को दिया गया है. फोन की डिस्प्ले बेजल लेस है, जो पंच होल डिजाइन के साथ आता है.

Redmi Note 13 Pro 5G Display
Redmi Note 13 Pro 5G Display

Redmi Note 13 Pro 5G Camera

इस फोन में 200 MP का प्राइमरी कैमरा सेन्सर दिया है, जो वाइड ऐंगल के साथ आता है. इसकी सेकन्डरी कैमरा 8 MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल के साथ आता है और इसकी थर्ड कैमरा सेन्सर 2 MP मैक्रो लेंस के साथ आता है. अब इसमें सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग के लिए 16 MP का सिंगल कैमरा सेन्सर को दिया गया है. रियर कैमरा फीचर्स के रूप में HDR, Digital Zoom, Auto Flash, Face detection जैसे फीचर्स को इनबिल्ड किया गया है.

Redmi Note 13 Pro 5G Camera
Redmi Note 13 Pro 5G Camera

Redmi Note 13 Pro 5G Battery & Charger

इस स्मार्टफोन में जान देने के लिए 5100 mAh पावर की बैटरी को दिया गया है, इसके बैटरी लिथीअम पॉलीमर के बने है. फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए 67W की फास्ट चार्जिंग को दिया गया है. कंपनी ऐसा कहती है, कि फोन को 0-100 तक चार्ज होने में मात्र 44 मिनट का समय लगता है. चार्ज करने के लिए USB Type-C केबल का सपोर्ट देखने को मिलता है.

Redmi Note 13 Pro 5G Battery & Charger
Redmi Note 13 Pro 5G Battery & Charger

Redmi Note 13 Pro 5G Specifications

SpecificationDetails
RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7S Gen 2
Rear Camera200 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5100 mAh
Display6.67 inches (16.94 cm)
Launch DateNovember 30, 2023 (Expected)
Operating SystemAndroid v13
Custom UIMIUI
ChipsetQualcomm Snapdragon 7S Gen 2
GraphicsAdreno 710
Display TypeOLED
Screen Resolution1220 x 2712 pixels
YouTube video

ये भी पढ़ें:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment