New Volkswagen Taigun Sound Edition हुई लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स के साथ सुरक्षा भी 

Govind
6 Min Read
Volkswagen Taigun Sound Edition

New Volkswagen Taigun Sound Edition: फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपने टाइगुन को ट्रेल एडिशन में लॉन्च करने के बाद अब साउंड एडिशन में भी पेश कर दिया है। इसके साथ ही साउंड एडिशन को फॉक्सवैगन Virtus में भी दिया गया है। साउंड एडिशन में खास तौर पर कई कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ कई सुविधाओं को भी जोड़ा गया है। फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन केवल सीमित संख्या में ही उपलब्ध होने वाला है। इससे पहले भी कंपनी फॉक्सवैगन टाइगुन को मैट फिनिश एडिशन के साथ भी पेश कर चुकी है, जो कि भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है।  

कंपनी नए एडिशन को अपनी बिक्री में सुधार लाने के लिए पेश कर रही है।  

Volkswagen Taigun Sound Edition
Volkswagen Taigun Sound Edition

Volkswagen Taigun Sound Edition price in India  

फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के लिए 16.33 लाख रुपए और ऑटोमेटिक संस्करण के लिए 17.90 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। मैन्युअल वेरिएंट आपको 49000 महंगा और ऑटोमेटिक वेरिएंट 55000 महंगा पड़ने वाला है।  

Volkswagen Taigun Sound Edition

बाहरी परिवर्तन के तौर पर साउंड एडिशन में कुछ ग्राफिक्स और चार नए रंग विकल्पों के साथ इसे पेश किया गया है। Carbon Steel Grey, Lava Red, Rising Blue और Wild Cherry Red शामिल हैं। और इसके अलावा Roof rail और ORVM को व्हाइट रंग में ही पेश किया गया है।  

Volkswagen Taigun Sound Edition
colours

इसके अलावा परिवर्तन में पीछे की तरफ साउंड एडिशन की बैचिंग के साथ कुछ ग्राफिक्स परिवर्तन भी हमें देखने को मिलते हैं। इसके अलावा अन्य कोई डिज़ाइन परिवर्तन नहीं किया गया है, यह अपने वर्तमान सभी डिजाइन एलिमेंट्स को आगे भी संचालित रखती है।  

Volkswagen Taigun Sound Edition
changes

Volkswagen Taigun Sound Edition Cabin and Features list  

अंदर केबिन में भी हमें किसी प्रकार का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलने वाला है। अंदर केबिन वर्तमान के सभी सुविधाओं को आगे भी संचालित रख रही है।  

फीचर्स में इसे 10 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे कनेक्टेड कार तकनीकी, क्रूज कंट्रोल, सिंगल पेन वॉइस एसिस्ट सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार शीट और एंबिएंट लाइटिंग की सुविधा मिलती है।  

volkswagen taigun trail edition
features

साउंड एडिशन में आपको अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर सामने की पंक्ति में पावर सीट और 7 स्पीकर के साथ सबवूफर और एमप्लीफायर दिया गया है।  

FeatureDetails
Limited Edition Base VariantTopline
Starting Price (Ex-showroom)Rs. 16.33 lakh
Exterior Color OptionsCarbon Steel Grey, Lava Red, Rising Blue, Wild Cherry Red
Contrasting ElementsWhite roof and ORVMs
Special Badging/Graphics‘Sound Edition’ on C-pillars
Interior FeaturesPowered front-row seats
Audio SystemSeven-speaker setup with sub-woofer and amplifier
Engine1.0-litre TSI petrol
Power Output115bhp
Peak Torque175Nm
Transmission Options6-speed manual and automatic torque converter
Variant-wise Ex-showroom Prices
Highlight

Volkswagen Taigun Sound Edition Safety features  

फॉक्सवैगन टाइगुन ने ग्लोबल एंड कैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग को प्राप्त किया है, जिस कारण से यह भारतीय बाजार में सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। अन्य सुरक्षा सुविधाओं में इसे सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर व्यू पार्किंग कैमरा के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड तौर पर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है।  

Volkswagen Taigun Sound Edition
sound system

Volkswagen Taigun Sound Edition Engine  

बोनट के नीचे इसके इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह अपने वर्तमान इंजन विकल्प के साथ संचालित है। 1.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन जिससे कि ट्यून किया गया है 115 बीएचपी और 175 एनएम का टॉर्क जनरेट करने के लिए। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ आती है।  

फॉक्सवैगन टाइगुन साउंड एडिशन को डायनेमिक लाइन के आधार पर तैयार किया गया है, जिस कारण से इसे केवल 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन ही मिलता है।  

Volkswagen Taigun Sound Edition
engine

इसके नॉर्मल वेरिएंट में आपको 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो की 150 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। और सिक्स स्पीड मैनुअल के साथ सेवन स्पीड डक्ट गियर बॉक्स के साथ आती है। हाल ही में आई ट्रेल एडिशन में यही इंजन विकल्प दिया गया है। 

YouTube video

Volkswagen Taigun Sound Edition Rivals  

फॉक्सवैगन टाइगन का मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Grand virata, Skoda Kushaq, Toyota Hyryder, Honda Elevate और kia Seltos के साथ होता है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment