Vivo अपने Y सीरीज फोन में एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है, इसका नाम Vivo Y100i 5G है.  

यह फोन कम बजट का फोन है, इसके बावजूद भी इस फोन में 12 GB रैम और 512 GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. यह फोन युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रही है. 

इस फोन में 5000 mAh पावर की बैटरी पैक और दमदार कैमरा को दिया गया है. इस फोन के बारें में कुछ डिटेल्स को कंपनी अभी तक ऑफिसियल तरीके से नहीं बताया है.  

इस फोन को 28 नवंबर से चीन में सेल करना शुरू कर दिया जाएगा. इसको इंडिया में कब लाना है, इसके बारें में कंपनी के ओर से कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है.  

मीडिया रिपोर्ट का कहना है, कि इस फोन को Vivo V78 T1 के रीब्रांडिंग वर्ज़न को नए अपडेट के साथ लाया गया है और इसकी एक्सपेक्टेड कीमत 16,590 रुपया हो सकता है. 

फोन में 6.64 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2388 पिक्सल का है.  . 

इसके डिस्प्ले फीचर्स के रूप में 240 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. फोन में 394 ppi का पिक्सल डेन्सिटी को दिया गया है.  

फोन में दुअल कैमरा सेन्सर को दिया गया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 50 MP, जो f/1.8 वाइड ऐंगल के साथ आता है. इसके सेकन्डेरी कैमरा के रूप में 2 MP का डेप्थ कैमरा को दिया गया है. 

कैमरा फीचर्स के रूप में ऑटोफोकस, LED फ्लैश लाइट, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स को इनबिल्ड किया गया है.  

मात्र 9,749 रुपए में घर लाए, दुनिया का सबसे पतला वाटरप्रूफ फोन !