5 Most costly bike जिसकी कीमत पर आप 3BHK घर खरीद सकते हैं, जानें सारी जानकारी 

Govind
9 Min Read

5 Most costly bike: अगर आप भी महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं तो, यह पोस्ट आपके लिए यही है। 5 Most costly bike जिसकी कीमत पर आप तीन बीएचके फ्लैट खरीद सकते हैं। यह भारत में आने वाली सबसे महंगी बाइको में से एक है, जिसे की सुपर बाइक कहा जाता है। इस लिस्ट में कई बेहतरीन बाइक का नाम शामिल है, इसके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं। भारतीय बाजार में लगातार महंगी बाइको का क्रेज बढ़ता जा रहा है। और आने वाले कुछ सालों में इसका क्रेज और भी बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है।  

5 Most costly bike list

Kawasaki Ninja H2R  

कीमत 82.50 लाख ऑन रोड दिल्ली 

5 Most costly bike
Kawasaki Ninja H2R  

5 Most costly bike मे कावासाकी की तरफ से आने वाली Ninja H2R भारतीय बाजार की महंगी बाइक को आती है। और वर्तमान में यह भारत की सबसे महंगी बाइक भी है। बाइक को केवल एक वेरिएंट और एक रंग विकल्प के साथ संचालित किया जाता है। इसे 958 सीसी bs6 इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 305.75 बीएचपी और 165 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी मिलती है।  

5 Most costly bike
इंजन

बाइक का कुल वजन 216 किलोग्राम का है और इसमें आपको 17 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है। इसका ARAI द्वारा दावा किया गया माइलेज 20 kmpl का है।  

Ducati Panigale V4 R 

कीमत 69,999 रुपए ऑन रोड़ दिल्ली 

5 Most costly bike मे डुकाटी पानी लीला v4 इस लिस्ट की दूसरी सुपरबाइक है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली है। इसे भी केवल एक वेरिएंट और एक ही रंग विकल्प के साथ संचालित किया जाता है।  

5 Most costly bike
Ducati Panigale V4 R 

बाइक में आपको 998 सीसी v4 इंजन दिया गया है जो की 15,250 आरपीएम पर 221 बीएचपी और 11,500 आरपीएम पर अधिकतम 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन सिक्स स्पीड रेसर गियर बॉक्स और डुकाटी के स्पेशल क्विक शिफ्टर के साथ आती है। यह एक सुपर बाइक है, जबकि इसका एक नॉर्मल संस्करण भी आता है जिसकी कीमत 24 लाख रुपए से शुरू होती है। बाइक में आपको सबसे बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलने वाली है, इसके बारे में नीचे में जानकारी दी गई है।  

FeatureDescription
Riding ModesVarious modes for customized riding experiences
Power ModesOptions to adjust power delivery to suit different needs
Cornering ABSAdvanced ABS system for enhanced cornering safety
Traction Control SystemEnsures optimal traction for different road conditions
Wheelie ControlManages and prevents unintended wheelies
Slide ControlAssists in controlling slides for better stability
Engine Braking ControlRegulates engine braking for smoother deceleration
Auto Tyre CalibrationAutomatically adjusts settings based on tire conditions
Power LaunchEnhanced launch control for quick and controlled starts
Full LED LightsHigh-efficiency LED lighting for improved visibility
GPS ModuleIntegrated GPS for navigation and tracking
Lap TimerRecords lap times for performance monitoring
Ohlins Steering DamperHigh-performance steering damper for improved handling
Weight Saving MeasuresForged wheels and carbon fiber mudguards for reduced weight
WeightOnly 193kgs, providing excellent power-to-weight ratio
Ducati Panigale V4 R  Highlight

Supercharged Bimota Tesi H2 

कीमत 55 लाख एक्स शोरूम दिल्ली 

5 Most costly bike
Supercharged Bimota Tesi H2 

5 Most costly bike की लिस्ट मे Bimota Tesi H2 एक लाजवाब सुपर बाइक है, जो कंपनी बेहतरीन लुक और पावर के लिए जानी जाती है। बाइक को 998 सीसी सुपर चार्ज इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 11,500 आरपीएम पर 228 बीएचपी और 11,000 आरपीएम पर 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसी इंजन का प्रयोग कावासाकी निंजा H2R में भी हमें देखने को मिलता है।  

इसके अलावा बाइक में लाइट वेट कार्बन फाइबर के साथ पॉलीमर शेयरिंग धातु का भी प्रयोग किया गया है, जिस कारण से या बेहतर हल्की बन जाती है। इसका वजन केवल 207 किलोग्राम का है। इसके अलावा बाइक में बेहतरीन स्टेरिंग के साथ ड्यूल बेल्ट एलॉय व्हील और 17 इंच के पहिए दिए गए हैं जिसमें कि सामने की तरफ 330mm डिस्क और पीछे की तरफ 220mm डिस्क दिया गया है।  

BMW S 1000 RR 

कीमत 28.23 लाख रुपए ऑन रोड़ दिल्ली 

5 Most costly bike
BMW S 1000 RR 

BMW कि इस मॉन्स्टर बाइक S 1000 R की कीमत भारतीय बाजार में 23 लाख रुपए से शुरू होकर 28 लाख रुपए ऑन रोड दिल्ली तक जाती है। वर्तमान में भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इस कुल तीन वेरिएंट और तीन रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। मोबाइल का कुल वजन 197 किलोग्राम का है और इसमें आपको 16.5 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है।  

इसे संचालित करने के लिए 999 सीसी इनलाइन 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 13,750 आरपीएम पर 206.5 बीएचपी और 11000 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक का टॉप स्पीड 330 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसे सिक्स स्पीड गियरबॉक्स कि सुविधा मिलती है।  

BMW R 1250 GS 

कीमत 23 लाख ऑन रोड़ दिल्ली 

5 Most costly bike की लिस्ट मे बीएमडब्ल्यू की तरफ से आने वाली 1250 एक बेहतरीन एडवेंचर बाइक है। इस बाइक का प्रयोग अधिकतर लॉन्ग राइड के लिए किया जाता है। बीएमडब्ल्यू R550 GS एक कंफर्टेबल बाइक है, जो कि आपको लंबी यात्रा में काफी ज्यादा मदद करती है। इसे केवल एक वेरिएंट और चार रंग विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है| इसका कुल वजन 249 किलोग्राम का है, और इसमें आपको 20 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।  

5 Most costly bike
BMW R 1250 GS 

बाइक को संचालित करने के लिए 1254 सीसी दो सिलेंडर बॉक्सर इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की बीएमडब्ल्यू का स्विफ्ट कैंप तकनीकी के साथ आती है। यह इंजन 7,750 आरपीएम पर 134 बीएचपी और 6250 आरपीएम पर 143 एनएम का पिक टॉक जनरेट करती है। इसे सिक्स स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ संचालित किया जाता है और इसका दावा किया गया माइलेज 25kmpl का है।  बाइक में आपको एक से एक बेहतरीन फीचर्स और सुरक्षा सुविधा देखने को मिलता है।  

Indian FTR  

5 Most costly bike
Indian FTR  

5 Most costly bike की लिस्ट मे शामिल इंडियन एफटीआर एक विदेशी बाइक निर्माता कंपनी है। इसके बाइक की कीमत 19.38 लाख रुपए से शुरू होकर 22.02 लाख रुपए एक्स शोरूम है। फिलहाल यह भारतीय बाजार में 2020 में बंद है।  

बाइक को संचालित करने के लिए 1203 सीसी इंजन का प्रयोग किया जाता है, जो की 6000 आरपीएम पर 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में सामने की तरफ 320mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 265mm डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो की रेडियल कैलिपर्स के साथ आती है।  

ये भी पढ़ें:- Yamaha Upcoming Bikes In India: दुश्मनों ने ऐसी बाइक नहीं बनाया होगा

ये भी पढ़ें:- Ultraviolette F99 Electric Bike भारत में अपना जलवा बिखरने, 265 किलोमीटर शानदार रेंज के साथ होगी लॉन्च 

YouTube video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment