Tridha Choudhary Wedding : शादी में अटक जाएगी बाबाजी की ‘बबीता’, Aashram की त्रिधा किसे डेट कर रही हैं?

Ajay Gore
5 Min Read
Tridha Choudhary Wedding

Tridha Choudhary Wedding : आश्रम’ वेब सीरीज से फेम पाने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। बॉबी देओल के साथ आश्रम’ वेब सीरीज में तहलका मचाने वाली बबिता जी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खुद त्रिधा ने इसका खुलासा किया है।

कलकत्ता टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में त्रिधा ने अपनी शादी (Tridha Choudhary Wedding) के बारे में खुलासा किया है। त्रिधा चौधरी ने बताया कि वह अगले साल शादी करने वाली हैं। उन्होंने अपनी शादी की पूरी जानकारी इस दौरान बताई है। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने होने वाले पति का नाम नहीं खोला है। उन्होंने बताया कि वह भी फिल्म इंडस्ट्री से हैं।

त्रिधा चौधरी ने बताया कि वह एक सिंपल शादी करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम अगले साल शादी कर लेंगे। हम गुरुद्वारे में शादी करेंगे।

Tridha Choudhary Wedding
Tridha Choudhary Wedding

Tridha Choudhary Wedding : आश्रम फेम त्रिधा चौधरी जल्द ही शादी करेंगी

शादी के बारे में खुशी व्यक्त करते हुए त्रिधा ने कहा कि, हम दोनों अभी बहुत खुश हैं और हमें अपना रिश्ता निजी रखना पसंद है। त्रिधा ने कहा कि, उसे शादी सादगी से करनी है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल हम शादी करेंगे, उसने यह भी कहा, हमारी शादी गुरुद्वारे में होगी। त्रिधा कोलकाता की रहने वाली है, और उनकी उम्र 29 साल है। वह जल्द ही एक बंगाली सीरीज में दिखाई देगी।

त्रिधा चौधरी ने दिए शादी के संकेत

Tridha Choudhary
Image Source Instagram

आश्रम वेब सीरीज की बबीता यानी त्रिधा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि वो अगले साल शादी (Tridha Choudhary Wedding) कर सकती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उनका होने वाला पति भी मनोरंजन जगत से ही है। त्रिधा के इस बयान के बाद उनके फैंस में उनके होने वाले पति को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। कई लोगों ने तो त्रिधा से सोशल मीडिया पर मेसेज करके उनके होने वाले पति का नाम पूछा है।

त्रिधा चौधरी के एक्टिंग ने आश्रम को बनाया हिट

आश्रम (Aashram) वेबसीरीज से चर्चा में आईं बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो पोस्ट करकर वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। अभिनेत्री त्रिधा चौधरी आश्रम (Aashram) वेब सीरीज में ‘बबीता’ का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी में आई हैं। साथ ही त्रिधा अपनी ग्लैमरस लुक के लिए भी जानी जाती हैं।

आश्रम (Aashram) वेबसीरीज के दोनों सीजन में त्रिधा ने अपने एक्टिंग से फैंस को घायल कर दिया था। उनका काम फैंस को बहुत पसंद आया था। अब आश्रम के तीसरे सीजन में भी त्रिधा (Tridha Choudhury) नजर आने वाली हैं, नए सीजन के ट्रेलर में त्रिधा फिर से उसी जबरदस्त स्टाइल में देखने को मिलेंगी। इसलिए दर्शकों को इस सीजन की उत्सुकता बढ़ गई है।

आश्रम की बबीता भाभी ने फैंस के दिलों में बनाई खास जगह

अब तक ‘आश्रम’ (Aashram वेब सीरीज़) की तीन पार्ट रिलीज़ हो चुके हैं। इन तीनों पार्ट को फैंस ने सिर पर उठा लिया है। इस वेब सीरीज़ पर दर्शकों ने भरपूर प्यार बरसाया है। इस सीरीज़ में एक किरदार था वह है बबीता जिसे एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने निभाया है।

पश्चिम बंगाल की एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने हिंदी, बंगाली और तेलुगु भाषाओं में काम किया है। उन्होंने साल 2013 में श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म “मिशावर रोह्यो” से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद, उन्होंने साल 2016 में स्टार प्लस के टीवी शो “दहलीज़” से टीवी मनोरंजन जगत में कदम रखा।

त्रिधा चौधरी को वर्ष 2020 में प्रकाश झा द्वारा निर्मित वेब सीरीज़ “आश्रम” में बबीता के किरदार के लिए जाना जाता है। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।

ALSO READ: Who is Orry: कौन हैं Orry? जो घूमता हैं बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस के साथ, जाने पूरी खबर!

ALSO READ: Tiger 3 Song Ruaan: कैटरीना-सलमान का रोमांटिक अंदाज! अरिजीत सिंह की आवाज में रिलीज हुआ ‘टाइगर 3’ का दूसरा गाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते दोस्तों, मेरा नाम अजय है और मैं महाराष्ट्र से हूँ। मैंने 2020 में ब्लॉगिंग शुरू की। मेरी पहली वेबसाइट शिक्षा से संबंधित थी। मुझे बचपन से ही जानकारी इकट्ठा करने का बहुत शौक है और यही मेरा जुनून भी है। फिलहाल मे मेरी hindiyojna.com वेबसाइट पर आर्टिकल अपलोड करता हूँ। साथ ही अब मैं Tazatime की मदद से मनोरंजन जगत से जुड़ी हर खबर को सरल तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद
Leave a comment