TVS Raider भारत में बहुत ही कम समय के साथ अपने शानदार लुक और माइलेज से फेमस हो गई है। 

TVS Raider की शुरुआती कीमत 1.3 लाख रुपए (ऑन रोड दिल्ली) है यह टीवीएस मोटर इंडिया के सेगमेंट की सबसे एंट्री लेवल वेरिएंट है।  

यह 125 सीसी BS6 इंजन द्वारा संचालित है। TVS Raider 125 में 70 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज मिलता है।  

यह भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और 10 रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। इस गाड़ी का कुल वजन 127 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है।   

इस मोटरसाइकिल को लॉन्च करने के पीछे का उद्देश्य बाजार में उपलब्ध पल्सर एनएस 125 और होंडा एसपी 125 को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसे लॉन्च किया है।  

TVS Raider 125 को स्पोर्टी लुक डिजाइन बनाने के लिए इसमें काफी मेहनत की गई है। 

इसमें एकीकृत एलइडी डीआरएल के साथ एक एलइडी हैडलाइट, एल्यूमीनियम ग्रैब रेल और एक इंजन काउल के लिए एक आधुनिक डिजाइन पेश की गई है।  

TVS Raider 125 के सस्पेंशन सेटअप में 30 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक से इस गाड़ी को नियंत्रित किया गया है। 

इसके डिस वेरिएंट में आगे की ओर 240mm डिस्क और पीछे 130mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है। 

लॉन्च होते ही करेंगी सबका पत्ता साफ Tata Avinya,  एडवांस फीचर्स के साथ !