ओला की बढ़ी मुसीबतें Ola Electric में चलते-चलते लगी आग, बाल-बाल बच्चे लोग, देखें Video 

Govind
5 Min Read
Ola Electric

Ola Electric Fire Incident: नई-नई स्टार्टअप कंपनी ओला इलेक्ट्रिक बहुत तेजी के साथ मार्केट में अपनी मुकाम को हासिल करने के बाद, अब उनको इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हाल ही में पुणे में एक OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार ओला इलेक्ट्रिक से धू-धु करते हुए धुआ निकल रही है।और मशक्कत करते हुए दमकल कर्मचारी नजर आ रहे हैं।

Ola Electric में आज लगने की वजह

वहीं नगर निगम का कहना है कि OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की वजह इसके बैट्री पैक में गड़बड़ी हो सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धुआं बैट्री पैक के स्थान से निकलता दिख रहा है। और फायर ब्रिगेड के सदस्य आग को नियंत्रित रखने के लिए उस पर सॉल्यूशन डालते नजर आ रहे हैं। खैरियत की बात यह रही की किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।  लेकिन स्कूटर की दुर्गति निकल गई है।  

Ola Electric
Ola Electric

Ola Electric Fire Incident की जांच

लेकिन इस घटना के बाद लोगों ने कंपनी से इस घटना के मामले की जांच करने और गाड़ी की बिल्ड क्वालिटी को सुधारने की आग्रह की है। ताकि इस तरह की घटना दोबारा किसी के सामने ना हो। इस घटना के बाद हालांकि कंपनी ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कंपनी ने स्कूटर की जांच करने के बाद एक आधिकारिक बयान जारी करके कहा की स्कूटर में आउट साइड पार्ट्स लगाए गए थे।

जिसकी वजह से S1 Pro में आग लग गई थी। जांच के अनुसार जिस पार्ट्स में आग लगी वह ओला के एथेनोटिक्स पार्ट्स नहीं थे जिसकी वजह से उसमें शॉर्ट सर्किट लगी और आग लग गई। हालांकि इसकी बैटरी सुरक्षित है और कार्यात्मक है।  

Ola Electric
Ola Electric

Ola Electric ने ग्राहकों से किया अनुरोध

ओला के आधिकारिक तौर पर कंपनी ने बयान जारी करके ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वह अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के पार्ट्स आदि को बदलवाने के लिए केवल सर्विस सेंटर के पार्ट्स का ही उपयोग करें। और ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर के जरिए ही इसे लगाए।

इसके अलावा किसी भी प्रकार के एसेसरीज को भी आप सर्विस सेंटर से ही खरीदारी करें। कंपनी का कहना है कि आफ्टर मार्केट में मिलने वाले एसेसरीज इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट ऑथराइज्ड इक्विपमेंट से भिन्न होते हैं जिसके वजह से शॉर्ट सर्किट की चांस बढ़ जाती है और आगे चलकर इस तरह की घटना सामने आती है। ‌ 

Ola Electric
Ola Electric

Ola Electric Specifications

OLA S1 Pro Gen 2 की कीमत भारतीय बाजार में 1.60 लाख रुपए (ऑन रोड दिल्ली) है। यह केवल एक वेरिएंट और पांच रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके साथ 5000 वाट की पावरफुल मोटर को जोड़ी गई है। जो 195 किलोमीटर की अधिकतम रेंज और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक जाती है। OLA S1 Pro Gen 2 का कुल वजन 160 किलोग्राम है। और इसकी बैटरी को चार्ज करने में कुल 6.5 घंटे का समय लगता है।  

Ola Electric Features

ओला इलेक्ट्रिक S1 Pro Gen 2 के साथ तीन राइड मोड  (नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर) मिलता है। और इसके सुरक्षा सुविधा में आपको हिल-होल्ड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, वॉयस असिस् जैसी सुरक्षा सुविधा मिलती है। और इसके फीचर्स लिस्ट में फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम, एंटी थीफ अलर्ट, जिओ फेसिंग, साइड स्टैंड अलर्ट, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, बैटरी अस्तर जैसी आधुनिक फीचर्स मिलते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment