Electric Ring Bike: जुगाड़ ऐसा की देखते ही रह जाएंगे दंग, सूरत के सातवीं पास व्यक्ति ने बनाई इलेक्ट्रिक रिंग बाइक 

Sudhir Kumar
4 Min Read
Electric Ring Bike

Electric Ring Bike: भारत में इंजीनियरों की कमी नहीं भले ही उनके पास डिग्री ना हो लेकिन वह अपने दिमाग और जुगाड़ू के कारण हमेशा कभी ना कभी नए नए कारनामो से हाईलाइट हो ही जाते हैं। ऐसे में ही एक शख्स ने अपने दिमाग और इंजीनियरिंग दिखाते हुए एक इलेक्ट्रिक रिंग बाइक बना डाली। जिसे देख आप भी दंग हो जाएंगे  

Electric Ring Bike

सूरत के रहने वाले सातवीं क्लास पास इंजीनियर नट्टू भाई ने सूरत के मजूरा इलाके में रहकर अपने शैतानी दिमाग और इंजीनियरिंग दिखाते हुए अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए एक इलेक्ट्रिक रिंग बाइक बनाई। यह उन्होंने बिना कोई कोर्स किए बनाई है। वह एक कार मैकेनिक है और रिपेयरिंग का काम करते हैं। इसके बावजूद वह एक इलेक्ट्रिक रिंग बाइक तैयार की है। ऐसे होसले को हमे सलाम करना चाहिए। इस इलेक्ट्रिक बाइक को जैसे ही सड़क पर नट्टू भाई ने चलाई तो हर किसी का ध्यान इसके ऊपर से हट ही नहीं रही थी। 

Electric Ring Bike
Electric Ring Bike

Nattu Bhai Biodata

नाम  नट्टू भाई 
पता  सूरत, मजूरा, भारत  
उम्र  65 वर्ष 
काम  कार रिपेयरिंग गेराज 
काम अनुभव  42 वर्ष  
Highlight

Electric Ring Bike Viral Video

सूरत के सातवीं क्लास पास इंजीनियर नट्टू भाई सूरत के मजूरा इलाके में रहकर यह इलेक्ट्रिक रिंग बाइक को तैयार किया है बिना किसी ट्रेनिंग या कोर्स के जिस प्रकार इस बाइक को तैयार किया है। जिसे देखकर यह कहना मुश्किल है कि यह किसी बड़े इंजीनियर का काम है। लेकिन यह किसी बड़े इंजीनियर का काम नहीं यह एक आम कार मैकेनिक नट्टू भाई के द्वारा बनाया गया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद नट्टू भाई बहुत हाइलाइटेड हो गए है। 

कौन है नट्टू भाई

नट्टू भाई सूरत के रहने वाले हैं। और उनका घर मजूरा इलाके में है। वह एक गेराज चलते हैं जिनमें वह रिपेयरिंग का काम करते हैं। 65 वर्ष नट्टू भाई ने जो कारनामा कर दिखाया है जिससे हर कोई आश्चर्यचकित है। 65 वर्षीय नाथूराम भाई के द्वारा बनाया गया यह रिंग डिजाइन बाइक सबसे यूनिक डिजाइन तरीके से तैयार किया गया है। इसमें एक रिंग आकर के टायर जो की एक खास तरीके के पहियों से घुमाई जा रहे हैं। जिसके अंदर नट्टू भाई बैठे हुए हैं। 

Electric Ring Bike
Electric Ring Bike

Electric Ring Bike Design

सूरत के रहने वाले नट्टू भाई 42 साल से कार रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं। इसलिए उनके पास अनुभव के साथ-साथ तजुर्बा भी शामिल हैं। इसलिए उन्होंने अपना इंजीनियरिंग दिमाग लगाते हुए एक ऐसी रिंग बाइक डिजाइन पर काम किया जो सबसे अलग और अजूबा है। यह बाइक आगे चलकर तहलका मचाने वाली है। बाकी बाइक निर्माता कंपनियां Hero, TVS, Yamaha, KTM या Honda भी इसे देखकर कुछ अलग करने की जरूर सोच सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment