Dream 11 पर पुलिस अफसर ने जीते 1.5 करोड़ रुपए पर फिर खोनी पड़ी नौकरी, जाने क्या हैं मामला

Gagan Shrivastav
4 Min Read

Dream 11: इस समय हमारे देश भारत में World Cup के मैच चल रहे हैं, जिसे हर कोई देख रहा हैं। इस World Cup में हर किसी को यही आस हैं कि हमारा देश भारत इस साल का World Cup ट्रॉफी जीत ले। पर World Cup चलने के साथ साथ बैटिंग एप्स जैसे – Dream 11 आदि के टीवी पर Ads भी बढ़ चुके हैं।

जिसके कारण इस समय ज्यादा लोग इन बैटिंग एप्लीकेशन का इस्तमाल कर रहे हैं क्योंकि ये एप्लीकेशन छोटा अमाउंट डालने पर ज्यादा पैसा जीतने का लालच देती हैं। इसी कारण अधिकतर लोग इन बैटिंग एप्स को अपने फोन में इंस्टॉल करके यहां से ज्यादा पैसा जीतने की उम्मीद में अपनी कमाई का पैसे इनमे Invest करते रहते हैं।

अभी एक बैटिंग एप्लीकेशन Dream 11 से जुड़ी खबर बाहर आ रही हैं, जिसमे एक पुलिस अफसर ने इसमें बैटिंग लगा कर 1.5 करोड़ रुपए जीत लिए थे, पर फिर उन्हे उनकी नौकरी से निकाल दिया गया था। क्या हैं पूरी खबर चलिए जानते हैं।

dream 11 police officer winner

पुलिस अफसर ने जीते Dream 11 पे 1.5 करोड़ रुपए

Dream 11 से जुड़ी एक खबर बाहर हैं रही हैं जिसमे एक पुणे शहर के पुलिस कर्मचारी ने Dream 11 पर अपनी Team बनाकर लगभग 1.5 करोड़ रुपए जीते थे। इन पुलिस कर्मचारी का नाम सोमनाथ झंडे हैं और ये महाराष्ट्र पुलिस में एक Sub Inspector हैं।

इन्होंने इस World Cup सीजन में एक मैच के दौरान Dream 11 पर बैटिंग की थी, जिसके परिणाम स्वरूप ये उस मैच से लगभग 1.5 करोड़ रुपए जीत गए थे। पर फिर कुछ समय बाद इन्हे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया था।

निकाल दिए गए नौकरी से

Dream 11 पर पुलिस Sub Inspector सोमनाथ झंडे ने जब 1.5 करोड़ रुपए जीत लिए थे, तब उनकी ये जीतने वाली बात ज्यादा लोगो में फ़ैल गयी थी। जिसके कारण ये बात पुलिस विभाग के कई बड़े अधिकारियो तक भी पहुंच गयी थी। पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियो तक यह बात पहुंचते ही उन्होंने झंडे के खिलाफ जाँच के आदेश जारी कर दिए थे।

जिसके वजह से जांच पूरी होने के बाद उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया और उन्हें उनकी पुलिस की नौकरी से निकाल दिया गया क्योकि जांच में ये पता लगा कि झंडे ने बिना किसी के अनुमति के ऑनलाइन गेम में भाग लिया था जो कि कानून के खिलाफ हैं। इसी कारण उन्हें अब नौकरी से निकाल दिया गया हैं।

जांच टीम ने दिया ये ब्यान

जिस जांच टीम ने सोमनाथ झंडे के इस मामले की जांच की थी, उन्होंने जांच पूरी होने के बाद ये कहा कि “जांच के बाद यह पता चला है कि उन्होंने ड्रीम11 खेल बगैर अनुमति के खेला है, जिसकी वजह से उन्हें निलंबित किया जा रहा है। यह अन्य पुलिसकर्मियों को दोबारा याद दिलाएगा कि उन्हें इस तरह से ऑनलाइन गेम खेलने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें भी अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है”

YouTube video

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट से आपको Dream 11 से जुडी खबर के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी इस Dream 11 से जुडी खबर के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही नयी खबरे पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment