Jio Financial Services Share Price: हमारे देश भारत में जब रिलायंस कंपनी ने अपनी JIO कंपनी शुरू की थी उस समय इंटरनेट बहुत महंगा हुआ करता था पर आज के समय में Jio के कारण पूरे देश में इंटरनेट बहुत सस्ता हो चुका हैं, जिसके कारण गांव गांव के लोग भी इंटरनेट का इस्तमाल कर पा रहे।
आज इसी इंटरनेट के कारण कई लोग महीने का लाखो करोड़ो रुपए कमा रहे हैं, और इसी के कारण हमारे देश में Share Market में निवेश करने वालो को संख्या भी बढ़ रही हैं। जहा लोग पहले ज्यादातर FD आदि में अपना पैसा निवेश करते थे आज वही लोग शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं।
शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगो को कंपनियों के शेयर भाव पर नजर रखनी पड़ती हैं, इसलिए आज हम इस पोस्ट में Jio Financial Services Share Price के बारे में जानेंगे कि आज Jio Financial Services कंपनी का शेयर भाव कितना हैं
इस समय Jio Financial कंपनी काफी ट्रेंडिंग में हैं क्योंकि इसमें कई शेयर बाजार के निवेशकों ने अपना पैसा निवेश किया हुआ हैं। तो चलिए अब Jio Financial Services Share Price के बारे में जानते हैं।
Jio Financial Services Share Price
आज 27 अक्टूबर को शेयर बाजार खुलने पर Jio Financial Services का शेयर भाव ₹216.40 प्रति शेयर होगा। कल के दिन (26 अक्टूबर, वीरवार) को शेयर बाजार खुलने पर Jio Financial Services का शेयर भाव ₹210.50 प्रति शेयर भाव था जो मार्किट बंद होने तक ₹216.40 प्रति शेयर हो गया।
Jio Financial Services के शेयर भाव में हर दिन छोटे-मोटे बदलाव होते रहते हैं, Jio Financial Services के अपडेट की जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे अथवा आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकते हैं।
शेयर का नाम | आज का भाव (बाजार खुलने पर) |
Jio Financial Services | ₹216.40 प्रति शेयर |
यह रहा 52 Week High और 52 Week Low
Jio Financial Services कंपनी का शेयर बाजार में 52 Week Highest शेयर भाव ₹266.95 प्रति शेयर रहा हैं। अब अगर बात करें 52 Week Lowest की तो वो इस कंपनी का ₹202.80 प्रति शेयर रहा हैं।
शेयर बाजार में किसी भी कंपनी का 52 Week Lowest और 52 Week Highest बहुत ज्यादा मायने रखता हैं क्योंकि इससे आप पता लगा सकते है कि किसी कंपनी का शेयर भाव अपने पिछले 52 हफ्तों में कितना नीचे गया हैं और कितना ऊपर आया हैं।
Jio Financial Services कंपनी क्या करती हैं?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio Financial Services कंपनी भारत में अलग अलग तरह की फाइनेंशियल यानी वित्तीय सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी हैं।
Jio Financial Services कंपनी अलग अलग तरह की फाइनेंशियल सेवा देती हैं जैसे – पेमेंट सॉल्यूशन, बीमा सेवा, एसेट मैनेजमेंट, डिजिटल बैंकिंग आदि। आपको ये भी बता दें कि इस कंपनी ने एसेट मैनेजमेंट के लिए दुनिया की सबसे एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ पार्टनरशिप की हुई हैं ताकि यह कंपनी लोगो को एक अच्छी सर्विस दें सके।
Jio Financial Services शेयर कैसे खरीदे?
अगर आप Jio Financial Services कंपनी में अपना पैसा निवेश करना चाहते हैं तो आपको डीमेट अकाउंट छाए होगा, बिना डीमेट अकाउंट के आप शेयर बाजार के किसी भी कंपनी के शेयर नहीं खरीद सकते हैं।
आज के समय में Groww, Zerodha आदि स्टॉक ब्रोकर कंपनिया हैं जिनपे आप मुफ्त में रजिस्टर करके अपना एक डीमेट अकाउंट बना सकते हैं। डीमेट अकाउंट आने के बाद आप बड़े ही आसानी से किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Jio Financial Share Price के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Jio Financial Share Price के बारे में जानकारी हो सके।
आम पूछे जाने वाले प्रश्न: Jio Financial Services Share Price
Jio Financial Services कंपनी शेयर बाजार पर कब लिस्ट हुई थी?
Jio Financial कंपनी शेयर बाजार के NSE और BSE मार्केट पर 21 अगस्त 2023 को लिस्ट हुआ था।
Jio Financial कंपनी किसकी हैं?
Jio Financial कंपनी मुकेश अंबानी की हैं, जो साल 2023 में रिलायंस इंडस्ट्री से अलग होकर एक नई कंपनी के रूप में आई हैं।