Upcoming IPO: टाटा के साथ आ रहे हैं इन 28 कंपनियों के IPO, पढ़े पूरी डिटेल्स!

Gagan Shrivastav
6 Min Read

Upcoming IPO: शेयर बाज़ार में निवेश करने वाले अधिकतर लोग आने वाली कंपनियों के IPO का इंतज़ार करते रहते हैं, क्योकि नए कंपनियों के IPOs निवेशकों को कई बार बहुत अच्छा मुनाफा देके जाते हैं। इस समय के चालू वित्त वर्ष FY24 की पहली छमाही में भारतीय शेयर बाजार में IPOs की लड़ी सी लगी हुई हैं क्योकि अभी तक कई कंपनियों के IPOs मार्किट में आ चुके हैं।

भारतीय शेयर बाज़ार रिपोर्ट के अनुसार अभी तक कुल 31 कंपनियों ने अपना IPO मार्किट में लाया हैं और साथ में प्राइमरी मार्किट से पैसा जुटाया हैं। ऐसे में अगर आप इन 31 कंपनियों के IPO में निवेश करने से चूक गए तो आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्योकि अभी अगले 6 महीने में कई कंपनियों के IPOs शेयर बाजार में आने वाले हैं।

यानी अभी शेयर बाजार के निवेशकों के पास कई ओर मौके आने वाले हैं जिसमे वह कंपनियों के IPOs में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। चलिए तो जानते हैं कि किन कंपनियों के IPOs (Upcoming IPO) मार्किट में आने वाले हैं और उन कंपनियों का आईपीओ लाने का लक्ष्य क्या रहेगा।

पहली छमाही में आ चुकी हैं 31 कंपनियों की IPO

इस साल के FY24 वित्त वर्ष के पहली छमाही में अभी तक 31 कंपनियों की IPO ने शेयर बाजार में अपना नाम दर्ज करवाया हैं, इन 31 कंपनियों ने अपने IPOs से कुल 26,300 करोड़ रुपए मार्किट से जुटाया हैं। अगर हम इसकी तुलना पिछले वित्त वर्ष से करे तो इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 26 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती हैं।

इसका कारण यह हैं कि पिछले वित्त वर्ष (FY23) की पहली छमाही में सिर्फ 14 ही कंपनियों की IPO मार्किट में आयी थी पर उन्होंने उस समय मिलकर कुल 35,456 करोड़ रुपए मार्किट से इकट्ठे किए थे।

upcoming ipo

इन कंपनियों की आ रही हैं IPOs (Upcoming IPO)

शेयर बाज़ार की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 6 महीने में लगभग कुल 28 कंपनिया अपना IPO ला रही हैं, जिसमे आपको निवेश करने का मौका मिल सकता हैं। अगले 6 महीने में जिन कंपनियों की IPOs आ सकती हैं उसमे Tata Technologies, India Shelter Finance Corporation, Apeejay Surrendra Park Hotels, Cello World आदि कंपनिया शामिल हैं।

नीचे हमने आने वाले 6 महीनो में जिन कंपनीज की IPOs आ सकती हैं, उन सभी के बारे में लिखा हुआ हैं।

Upcoming IPO (Company Name)Industry
Tata TechnologiesEngineering and Technology
Indegene LimitedHealthcare and Life Sciences
MamaearthConsumer Goods
Tata PlayTelecommunications
Go Digit General InsuranceInsurance
Puranik BuildersReal Estate
FabIndiaRetail
TVS Supply Chain SolutionsLogistics and Supply Chain
Hexagon NutritionHealthcare and Nutrition
Sahajanand Medical TechnologiesHealthcare and Medical Equipment
Inspira Enterprise IndiaIT Services
ESAF Small Finance BankBanking and Finance
Infinion BiopharmaPharmaceuticals
Mukka Proteins LtdFood and Beverage
Capillary Technologies India LtdIT Services
Uma Converter LimitedManufacturing
Protean eGov TechnologiesIT Services
TBO TEKTechnology and Software
Plaza WiresManufacturing
Balaji Speciality ChemicalsChemicals
EbixCashFinancial Services
Signatureglobal IndiaReal Estate
ESDS SoftwareIT Services
CMRMarket Research
Utkarsh Small Finance BankBanking and Finance

IPO में निवेश कैसे करें?

अगर आप IPO में निवेश करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको IPOs के बारे में पूरी जानकारी जरूर लेनी चाहिए, उसके बाद इनमे निवेश करने के लिए आपके पास एक डीमेट अकाउंट जरूर होना चाहिए। बिना डीमेट अकाउंट के आप शेयर बाजार में कोई भी प्रक्रिया नहीं कर सकते हैं।

यदि आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं हैं तो आप Zerodha, Upstox, Grow आदि एप्लीकेशन द्वारा आसानी से अपना डीमेट अकाउंट ऑनलाइन खुलवा सकते हैं। डीमेट अकाउंट आने के बाद आप IPO में निवेश करने की प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से इनमे अपना पैसा निवेश कर सकते हैं।

YouTube video

हम आशा करते हैं कि इस लेख की मदद से आपको Upcoming IPO के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि वो भी इन आईपीओ में निवेश करने का मौका कही गँवा ना दें।

Disclaimer: शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले किसी सलाहकार से जरूर सलाह लें और अपने रिस्क पर ही अपना पैसा निवेश करें, यहाँ आपको सिर्फ शेयर बाजार से जुडी जानकारी पढ़ने के लिए दी गयी हैं।

आम पूछे जाने वाले प्रश्न: Upcoming IPO

IPO की Full Form क्या हैं?

IPO की Full Form हैं – Initial Public Offer.

OYO का IPO कब आएगा?

शेयर बाजार के रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल 2023 में OYO का आईपीओ आने की संभावना हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment