MG की इस गाड़ी की कीमत मे आई 2.30 लाख की गिरावट, बस एक चार्ज में 461km की रेंज  

Govind
5 Min Read
MG ZS EV

MG ZS EV: एमजी मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी एमजी ZS की कीमतों में 2.30 लाख रुपए की गिरावट की है। कंपनी ने इससे पहले भी अपनी Hector और Hector plus की कीमतों में गिरावट की है। MG मोटर्स का मानना है कि नई कीमतें इनकी बिक्री के रिकॉर्ड में सुधार करेगी और इसके अलावा कंपनी अपने 100 साल के जश्न के शुभ अवसर पर अपनी सभी गाड़ियों पर भारी छूट प्रदान कर रही है।  

MG ZS EV New Price

MG ZS EV
MG ZS EV

ZS EV को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसके अंदर Excite, Exclusive ओर Exclusive pro शामिल हैं। सबसे अधिक कीमतों में गिरावट इसके Exclusive वेरिएंट में किया गया है, कुल 2.30 लाख रुपए की। MG ZS EV की नई कीमत 22.88 लाख रुपए से शुरू होकर 25.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। 

नीचे इसकी कीमत के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

VariantNew Price (Rs. lakh)Price Cut (Rs. lakh)
ZS EV Excite22.8850,000
ZS EV Exclusive25.002.30
ZS EV Exclusive Pro25.902.00
ex-showrrom price list delhi

MG ZS EV Colours  

ZS EV को कुल चार रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है, Glaze Red, Aurora Silver, Starry Black और Canady White हैं।  

MG ZS EV Features list  

MG ZS EV
features

सुविधाओ में इसे 10.1 इंच टच स्क्रीन इंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलता है। इसके अलावा वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, पावर ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार तकनीकी, प्रीमियम साउंड सिस्टम और प्रीमियम लेदर सीट्स दिया गया है। MG ZS EV का केबिन काफी ज्यादा सिंपल रखा गया है।  

MG ZS EV Safety features  

MG ZS EV
safety

सुरक्षा के तौर पर कंपनी से ADAS तकनीकी के साथ पेश करती है, जिसके अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। अन्य सुरक्षा उपकरणों में सिक्स एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड एसिस्ट, और रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलता है। ‌ 

MG ZS EV Battery and Range  

ZS EV को 50.3 किलोवाट बैट्री पैक के साथ संचालित किया जाता है, जो की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 177 बीएचपी और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है, कि इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 461 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं।  

HighlightDetails
Price RangeRs 23.38 lakh to Rs 28 lakh (ex-showroom pan India)
VariantsExcite, Exclusive, Exclusive Pro
Seating Capacity5-seater configuration
ColorsGlaze Red, Aurora Silver, Starry Black, Candy White
Battery & Motor50.3kWh battery, 177PS electric motor, 280Nm
Range461km
Charging Time8.5 to 9 hours (AC), 0-80% in 60 mins (DC fast)
Features10.1-inch touchscreen, 7-inch driver’s display, panoramic sunroof, powered driver seat, connected car tech, wireless phone charger
Safety6 airbags, ABS with EBD, electronic stability control, 360-degree camera, hill descent control, advanced driver assistance systems (ADAS)
RivalsHyundai Kona Electric, BYD Atto 3, Maruti eVX, Tata Nexon EV, Mahindra XUV400 EV
Highlight
MG ZS EV
charging

MG ZS EV चार्जिंग  

चार्जिंग विकल्प के तौर पर इसे 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर मिलता है, जो की बैटरी को केवल 1 घंटे में ही 0% से 80% तक चार्ज कर देती है। दूसरा 7.4 किलोवाट चार्ज पेश किया गया है, जो की 9 घंटे के समय में जीरो से 100% तक बैटरी को चार्ज करती है।  

MG ZS EV Competition  

ZS EV का मुकाबला भारतीय बाजार में सीधे तौर पर Tata Nexon facelift EV से होती है ,(कीमत 11.74 लख रुपए से शुरू होकर 19.94 लख रुपए), और Mahindra XUV400 EV (कीमत 14.74लाख रुपए से 19.99 लाख रुपए) और अंतिम Hyundai Kona EV (कीमत 23.84 लाख) से होती है।  

YouTube video

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment