जिओ भारत फोन: जिओ ने 4G इनैबल सबसे सस्ता फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। रिलायंस जियो ने ‘जियो भारत फ़ोन’ को भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए लॉन्च किया है। यह फोन सस्ते दाम पर 7 जुलाई से उपलब्ध होगा और इसकी कीमत एक हजार रुपये सी भी काम है।
रिलायंस जियो ने स्वदेशी भारत मे निर्मित 4जी फोन ‘Jio Bharat V2’ को लॉन्च कर दिया है। जिओ का उदेश्य भारत को 2जी मुक्त करना है । कंपनी भारत के 25 करोड़ 2 जी उपयोगकर्ताओ तक अपना 4जी फीचर फोन ले जाना चाहती है। ‘जिओ भारत वी2 सस्ते दामों पर मिलेगा, इसकी किमत 999। रिलायंस जिओ के पास 4 जी और 5 जी नेटवर्क के ही स्पेक्ट्रम है, इसलिए जिओ की नजर उन 25 करोड़ ग्राहक पर है जो अभी Airtel और vi के 2 जी नेटवर्क से जुड़े है।
जिओ भारत फोन मे जिओ सिनेमा का सब्सक्रिप्शन, जिओ सावन मे 8 करोड़ गाने, जिओ पे के जरिए यूपीआई का भी उपयोग कर सकेंगे।
यह भी पढे: Bharat 6G Alliance Launched in India: हाई स्पीड नेटवर्क में भारत बनेगा बड़ी ताकत, जानिए डिटेल में
जियो भारत फ़ोन विशेषताए
इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले, 0.3MP कैमरा, 3.5 मिमी ऑडियो, एफएम रेडियो,टॉर्च और 128GB तक का मेमरी कार्ड सपोर्ट स्टॉरेज है। इसमे जिओ सिनेमा के साथ जिओ के दूसरे एप्स भी होंगे, जिओ पी के जरिए UPI का उपयोग भी कर सकेंगे। कंपनी 123 रुपये मे 14GB Data (रोज आधा GB) और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 28 दिन तक देंगी। एयरटेल और वी की तुलना मे यह रिचार्ज प्लान 30 प्रतिशत सस्ता होगा।
- 2 जी ग्राहकों को जिओ मे लाने के लिए जिओ ने 2018 मे जिओफोन लॉन्च किया था, करीब 13 करोड़ लोग जिओ फोन का इस्तेमाल करते है।
- कंपनी 7 जुलाई से जिओ भारत V2 फोन का बीटा ट्रायल शुरू करेंगी।
- मोबाईल की किमत 999 रुपये होंगी।
- रिचार्ज प्लान 123 रुपये का होगा, 14GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 28 दिन
- जिओ सिनेमा, जिओ सावन, एफ़एम रेडियो और UPI की सुविधा
- भारत मे 22 भाषा मे उपलब्ध है
जिओ भारत फोन की किमत क्या है?
जिओ भारत फोन की किमत 999 रुपए है।
जिओ भारत फोन रिचार्ज प्लान क्या है?
जिओ भारत फोन रिचार्ज प्लान 123 रुपये मे 14GB Data और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग 28 दिन तक।
जियो भारत फ़ोन की विशेषताए क्या है?
जियो भारत फ़ोन विशेषताए, 1.77 इंच का डिस्प्ले, 0.3MP कैमरा, 3.5 मिमी ऑडियो, एफएम रेडियो,टॉर्च और 128GB तक का मेमरी कार्ड सपोर्ट स्टॉरेज है। जिओ सिनेमा, जिओ सावन, एफ़एम रेडियो और UPI की सुविधा।