LendingKart fintech ₹1200 crore turnover start up यह एक अहमदाबाद में स्थित fintech स्टार्टअप कंपनी है जो की MSME बिजनेस के लिए loan प्रदान करती है यह कंपनी भारत में 1300 से अधिक शहरों और towns में लोन प्रदान करने का कार्य करती है LendingKart fintech की शुरुआत हर्षवर्धन लूनिया ने की वह इस क्षेत्र में कुछ अलग करने के सपने से कई वर्षों से कार्य कर रहे थे और उनके कठिन परिश्रम के कारण ही आज उनकी कंपनी ने 1200 करोड़ टर्नओवर बिजनेस कर दिया.
Harshvardhan started LendingKart fintech ₹1200 crore turnover start up
आपको यह भी बता दें कि हर्षवर्धन सबसे पहले लंदन में एक बेहतरीन नौकरी किया करते थे लेकिन उन्होंने यह नौकरी छोड़कर अपने होमटाउन अहमदाबाद वापसी कर लिया और बिजनेस के क्षेत्र में कुछ नया करने के लगातार प्रयास करने लगे सर्वप्रथम उन्हें ढेर सारे फेलियर का सामना करना पड़ा और उनके हाथ अत्यधिक मात्रा में निराशा लगी
लेकिन हर्षवर्धन लुनिया ने हार नहीं मानी उन्होंने एक बार फिर से प्रयत्न किया और इस बार उन्होंने वह कारनामा करके दिखाया जिसे करने में वह पहली बार चूक गए थे इस बार वह एमएसएमई सेक्टर में काफी बेहतरीन कर करने लगे और अंतत उन्होंने लैंडिंग कार्ड नामक कंपनी की स्थापना वर्ष 2014 में कर दी मूल रूप से यह कंपनी ऐसे व्यक्तियों को लोन प्रदान करने का काम करती है जो एमएसएमई सेक्टर में बिजनेस करने का कार्य आते हैं
कंपनी भारत के कई शहरों में लोन प्रदान करने का कार्य कर दी है अगर आंकड़े की माने तो यह कंपनी भारत में लगभग 1200 से अधिक शहरों में लोन वितरण करने का काम करती है उसके साथ ही या छोटे टाउन में भी लोन प्रोवाइड करने का काम करती है
Products offered LendingKart fintech ₹1200 crore turnover start up
लैंडिंग कार्ड एक unsecured loan अपने ग्राहकों को प्रदान करने का कार्य करती है यह लोन उन्हें उनके प्राथमिक सेक्टर के आधार पर प्रदान किया जाता है इन लोन की सिक्योरिटी के लिए कंपनी केंद्र सरकार के ढेर सारे स्कीम credit card guarantee fund for micro units इत्यादि का प्रयोग करती है.
Reports on LendingKart fintech ₹1200 crore turnover start up
अगर Economic Times की एक रिपोर्ट की माने तो LendingKart fintech ने एक कमाल का financial turnover हासिल किया है जिसमें इन्होंने 120 करोड़ का profit प्राप्त किया है यह प्रॉफिट FY मार्च 31 2023 का है अगर FY 2023 की बात करें तो लैंडिंग कार्ड का overall revenue 828 करोड़ के पास पहुंच चुका है जो कि यह बताता है कि इस कंपनी ने एक दमदार बढ़ोतरी की है अगर क्रेडिट डिस्पर्सल की बात करें तो टोटल 44% का surge प्राप्त हुआ है जो कि लगभग 3960 करोड रुपए के आसपास है.
भविष्य में हर्षवर्धन ने यह लक्ष्य बनाया है कि वह MSE क्रेडिट कार्ड लांच करेंगे जो की पर्सनल लोन प्रोडक्ट्स पर प्राथमिकता प्रदान करने का कार्य करने वाली है.
Learning from LendingKart fintech ₹1200 crore turnover start up
हालांकि हर्षवर्धन लंदन में एक अच्छी खासी नौकरी कर रहे थे जिनसे उनका अच्छी खासी आय प्राप्त हो रही थी कोई भी व्यक्ति अगर इतने बड़े देश में इतने अच्छे पद पर कार्य कर रहा हो तो वह भला अपनी नौकरी को क्यों छोड़ना चाहेगा लेकिन अगर आप स्टार्टअप की दुनिया में अपना कदम रखना चाहते हैं तो आपको ऐसी चुनौतियों से गुजरना पड़ेगा आपको हर रोज ऐसी छोटी-छोटी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा और उसी के बीच आपको ऐसे ठोस कदम उठाने के भी आवश्यकता पड़ सकती है जैसा कि हर्षवर्धन ने किया उन्होंने स्टार्टअप को प्राथमिकता दी क्योंक ताकि वह इस बिजनेस में कुछ अलग कर पाए इसीलिए उन्होंने अपनी लंदन की नौकरी को छोड़ स्टार्टअप प्रारंभ किया
हर्षवर्धन की यह स्टोरी काफी प्रेरणादायक है अगर आप भी एक सफल एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो ऐसे अन्य कई स्टार्टअप पर ध्यान दे सकते हैं और अपने स्किल के साथ कुछ अच्छा कर सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं ऐसे ही ढेर सारे स्टार्टअप और बिजनेस तथा एंटरप्रेन्योर से संबंधित जानकारी के लिए हमारे साइट TAZA TIME LendingKart fintech के साथ जुड़ना ना भूले धन्यवाद!