Yamaha मोटरसाइकिल इंडिया रेसिंग बाइक और एडवेंचर बाइक के बेहतर उत्पादन के लिए जाने जाते हैं। इनकी पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक बेहतर मोटरसाइकिल शामिल है। जिनमें उन्होंने Yamaha FZ S FI को हाल में ही अपडेट कर भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस एडवेंचर बाइक को बाहुबली इंजन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ कम कीमत में लॉन्च की गई है।
यह आपको दो वेरिएंट और तीन रंगों के साथ मिलता है। यह एक स्ट्रीट बाइक है। जो 149 सीसी BS6 इंजन के साथ संचालित की गई है। यह बेहद ही स्टाइलिश और आकर्षक लुक के साथ केटीएम और टीवीएस की बिक्री को मात देने के लिए तैयार है। इसके स्टाइलिश में आपको एक एलइडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट एक एक टायर हगिंग रियर मडगार्ड और एक निचला इंजन गार्ड मिलता है। इसके अलावा इसे और भी आकर्षित बनाने के लिए इसमें आपको एलईडी फ्लैशर्स Dlx वैरिएंट में अलग ग्राफिक्स, रंगीन अलॉय व्हील और डुअल-टोन सीट मिलता है।
Yamaha FZ S FI में मिलते हैं एडवांस फीचर्स
Yamaha FZ S FI में अब आपको कई अनेकों फीचर्स मिलते हैं। इसमें अब आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, टेकोमीटर, गियर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट, टर्न इंडिकेटर जैसे मानक सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस नोटिफिकेशन, कॉल नोटिफिकेशन और ईमेल नोटिफिकेशन के अलावा वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम मिलता है।
Yamaha FZ S FI में मिलता है बाहुबली इंजन
यामाहा FZ S FI में आपको 149 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप इंजन मिलता है। जो 7,250 आरपीएम पर 12.2bhp का अधिकतम पावर 5,500 आरपीएम पर 13.3nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Yamaha FZ S FI के हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम
यामाहा FZ S FI में आपको एडवांस लेवल की ब्रेकिंग सिस्टम का लाभ दिया गया है इसके हार्डवेयर सिस्टम में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक से नियंत्रण किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों सिरों पर सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक पेश किए गए हैं।
Yamaha FZ S FI कीमत
यामाहा FZ S FI के डीलक्स संस्करण में आपको तीन रंग विकल्प मिलते हैं। जिनमें मेटालिक ब्लैक, मेटालिक डीप रेड और सॉलिड ग्रे शामिल है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो तीन वेरिएंट के साथ FZ S FI मानक BS6 जिसकी कीमत 1.22 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट FZ S FI डीलक्स BS6 जिसकी कीमत 1.23 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
यामाहा FZ S FI प्रतिद्वंदी
यामाहा FZ S FI मोटरसाइकिल का कुल वजन 135 किलोग्राम है। वही इस गाड़ी की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है। अगर इसकी माइलेज की बात करें तो या आपको 45 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देती है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में अपाचे आरटीआर 160 4V, बजाज पल्सर N160 और हीरो एक्सट्रीम 160RC है।
ये भी पढ़ें:- 2023 Yamaha R15 V4 इसके जबरदस्त लुक से अब लड़कों के पीछे नहीं इसके पीछे पागल हो रही हैं लड़कियां, KTM Duke चिंता में
ये भी पढ़ें:- Yamaha FZ25 समान फीचर्स के साथ KTM Duke से 1 लाख रुपए सस्ते में मिल रही है। केटीएम ड्यूक को भूल जाए
ये भी पढ़ें:- Jawa 42 Bobber के स्टाइल को देख Royal Enfield की हुई खटिया खड़ी, धुआंधार इंजन के साथ फीचर्स में सबसे आगे