kia Seltos Facelift 2023 में मिलते हैं ऐसे ऐसे फीचर्स देख घूम जायेंगे आप, बस इतनी कीमत पर ये सब

Govind
6 Min Read
kia Seltos Facelift 2023

किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन Kia Seltos Facelift 2023 की पेशकश कर दी है, जो की बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज और हाईटेक सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। नई जनरेशन किया सेल्टो पुराने संस्करण की तुलना में काफी ज्यादा प्रीमियम और स्पोर्टी लुक के साथ आती है। किआ सेल्टो भारतीय बाजार में मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

वर्तमान में किआ सेल्टो फेसलिफ्ट 2023 में अगस्त 2023 में कुल 10,698 यूनिटों की बिक्री की है। जबकि जुलाई 2023 में यह केवल 9740 यूनिटों की बिक्री कर पाई थी। आज हम इस पोस्ट में किआ सेल्टो फेसलिफ्ट 2023 के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।

kia Seltos Facelift 2023 बुकिंग

आप नई जनरेशन किया सेल्टोस की बुकिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं। सेल्टिस फेसलिफ्ट ने केवल एक ही दिन में 13,424 यूनिटों की बुकिंग हासिल की है।

kia Seltos Facelift 2023
front

kia Seltos Facelift 2023 कीमत

किया सेल्टो फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 10.98 लाख रुपए से शुरू होकर 19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। नीचे इसकी कीमतों के बारे में वेरिएंट के साथ कीमत दी गई है।

Variants1.5-litre petrol MT1.5-litre petrol CVT1.5-litre diesel iMT1.5-litre diesel AT1.5-litre turbo-petrol iMT1.5-litre turbo-petrol DCT
HTE Rs 10.89 lakhRs 11.99 lakh
HTKRs 12.09 lakhRs 13.59 lakh
HTK+Rs 13.49 lakhRs 14.99 lakhRs 14.99 lakh
HTXRs 15.19 lakhRs 16.59 lakhRs 16.69 lakhRs 18.19 lakh
HTX+Rs 18.29 lakhRs 18.29 lakhRs 19.19 lakh
GTX+Rs 19.79 lakhRs 19.79 lakh
X-LineRs 19.99 lakhRs 19.99 lakh

kia Seltos Facelift 2023 फीचर्स

kia Seltos Facelift 2023
फीचर्स

सुविधाओं की बात करें तो कंपनी ने इसमें कई बड़े बदलाव और कई नई सुविधाओं की पेशकश की है। इसे नया 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.5 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ लैस किया गया है।

जबकि अन्य हाईलाइट के तौर पर इसे अब ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आगे की तरफ हवादार सीट, एंबिएंट लाइटिंग, हेड अप डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर और प्रीमियम फैब्रिक के सीट्स मिलते हैं।

kia Seltos Facelift 2023 सुरक्षा सुविधा

kia Seltos Facelift 2023
सुरक्षा 360 degree camera

कंपनी ने अब सुरक्षा सुविधा के तौर पर इस लेवल दो ADAS तकनीकी के साथ संचालित किया है, जिसमें की कई बेहतरीन फीचर्स आते हैं। जैसे की आगे और पीछे टकराव से बचाव, लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, पुनः लाइन में वापस लाना, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट शामिल है।

इसके अलावा भी इस कंपनी स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग के साथ संचालित करती है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा अतिरिक्त सुरक्षा सुविधा है।

kia Seltos Facelift 2023 इंजन स्पेसिफिकेशन

बोनट के नीचे से संचालित करने के लिए तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 115 बीएचपी की शक्ति और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और डीसीटी गियरबॉक्स के साथ संचालित की जाती है। 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 116 बीएचपी की शक्ति और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड आईएमटी और सिक्स स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है।

kia Seltos Facelift 2023 में मिलते हैं ऐसे ऐसे फीचर्स देख घूम जायेंगे आप, बस इतनी कीमत पर ये सब
kia Seltos Facelift 2023 engine

इसके अलावा 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन की भी पेशकश की जाती है जो की 160 बीएचपी की शक्ति और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीटी गियर बॉक्स के साथ आती है।

kia Seltos Facelift 2023 माइलेज

कंपनी दावा करती है कि यह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 17 kmpl का माइलेज प्रदान करती है जबकि यही इंजन सीबीटी गियर बॉक्स के साथ 17.7 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।

1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन आईएमटी गियरबॉक्स के साथ भी 17.7 kmpl का माइलेज प्रदान करते हैं, और डीसीटी गियर बॉक्स में भी 17.5 kmpl का ही माइलेज देखने को मिलता है। अगर आप डीजल की तरफ जाते हैं तो उसमें आईएमटी गियर बॉक्स के साथ 20.7 kmpl का माइलेज मिलता है जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह केवल 19.8 kmpl का माइलेज प्रदान करती है।

YouTube video

kia Seltos Facelift 2023 प्रतिद्वंदी

नई जनरेशन किआ सेल्टोस का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाई राइडर, फॉक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलीवेट, एमजी एस्टर और हाल ही में लॉन्च की गई Citroen C3 Aircross के साथ होता है।

ये भी पढ़ें:- New kia Sonet Facelift 2023 की सामने आई सारी जानकारी, कंपनी ने कर दिया ये बड़ा बदलाव, ADAS के साथ

ये भी पढ़ें:- Kia की इस गाड़ी ने किया सबका जीना हराम, बस इतनी कीमत में देती है ये फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment