Aadhaar Card Linking: अगर आप अब तक ये आवश्यक काम नहीं निपटा पाए हैं तो आपके पास इन 3 कामों को निपटाने के लिए सिर्फ आज यानी सिर्फ 30 जून तक का समय है। क्योंकि 30 जून के बाद आप इन कामों को नहीं कर पाएंगे और अगर 30 जून के बाद करना हो तो भारी मात्रा में पेनाल्टी चुकानी पड़ेगी।
जिसका सीधा असर आपके बटुए पर पड़ेगा। कई कामो के लिए अंतिम निपटाने की तिथि 30 जून है। इसलिए आज ही आपको ये काम खुद ही निपटाने होंगे। अगर आप भविष्य में ऐसी स्थिति में किसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो तुरंत इसका ध्यान रखें। इसमें आधार पैन को जोड़ने से लेकर बैंक लॉकर एग्रीमेंट तक कई चीजें शामिल हैं। ये सारे काम करने का आज आखिरी दिन है। इसलिए यह काम आज ही पूरा कर लेना चाहिए।
पैन-आधार लिंकिंग (Pan Card-Aadhaar Card Linking)
पैन के साथ आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून यानि आज का दिन है। इन दोनों डॉक्युमेंट्स को लिंक नहीं करने पर आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरने में परेशानी आ सकती है। ऐसे में किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए इसे आज ही लिंक करा लें। इससे पहले पैन-आधार को लिंक कराने की लास्ट डेट 31 मार्च थी। लेकिन सरकारने इससे बढाकर 30 जून तक कर दी है। अगर आधार से पैन कार्ड लिंक न हो तो आपको लोन लेने में, नया बैंक खाता खोलने में भी परेशानी आ सकती है।
यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: क्या कहा देवेंद्र फडणवीस ने सुशांत सिंग राजपूत केस के बारे में?
बैंक लॉकर एग्रीमेंट (Bank Locker Agreement)
जिन लोगो ने अगर बैंक लॉकर एग्रीमेंट 31 दिसंबर 2022 या इससे पहले डिपोज़िट कर किया है तो आपको नया बैंक लॉकर एग्रीमेंट साइन करना होगा। आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने किसी तरह की आग या चोरी की स्थिति में कंपेनसेशन को लेकर नई पॉलिसी का निर्माण किया है, अगर कस्टमर्स बैंक लॉकर के नए एग्रीमेंट पर साइन नहीं करते हैं, तो लॉकर में रखे सामान की सेफ्टी से जुड़े नए नियम लागू नहीं हो पाएंगे। इससे ग्राहकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आप आज ही सटीक जानकारी लेकर अपने बैंक लॉकर एग्रीमेंट साइन करे।
अगर आप व्यापारी हैं या फिर प्राइवेट नौकरी करते हैं और आपका टैक्स 10 हजार रुपए से अधिक है तो आपके लिए इसे तय डेडलाइन में भरना बहुत ही आवश्यक हैं। अगर आपने समय रहते एडवांस टैक्स पेमेंट (Advance Tax Payment) नहीं किया तो शुरुवाती तीन किस्तों पर 3% और अंतिम किस्त पर 1% के हिसाब से कुल एडवांस टैक्स की राशि पर ब्याज देना होगा। इससे आपकी जेब का ही बोझ बढ़ेगा इसलिए आपको आज के दिन ही एडवांस टेक्स पेमेंट कर देना चाहिए अन्यथा आपको इनकम टैक्स नोटिस का भी प्राप्त हो सकती है। इसलिए हम आपको कहते है की “एक जागरूक ग्राहक ही एक आनंदी ग्राहक होता है”।