Jeep ने अपने ग्राहकों को किया खुश, दे दिया 4.50 लाख रुपए की छूट, जल्दी करें केवल सीमित समय तक

Govind
5 Min Read
Jeep

Jeep India ने भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों पर भारी भरकम छूट दे रही है, जल्दी करें कहीं मौका छूट न जाए। जीप की लाइनअप में जीप कंपास, जीप मेरिडियन और जीप रैंगलर के अलावा हाल ही में लॉन्च की गई जीप ग्रैंड चेरोकी शामिल है। हालांकि कंपनी ने सितंबर में जीप रंगुलर पर किसी भी प्रकार का कोई छूट नहीं दिया है। jeep ने अपनी कंपास, मेरिडियन और ग्रैंड चेरोकी के ऊपर भारी भरकम छूट दे रही है।

ध्यान रखें यह छूट केवल 30 सितंबर 2022 तक की वैध रहने वाला है।

jeep compass

जीप कंपास पर कंपनी सबसे अधिक छूट दे रही है। कंपास पर 85,000 का नगद छूट,₹25000 का एक्सचेंज बोनस, ₹20,000 का कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपए का विशेष छूट दे रही है। कुल मिलाकर कंपनी जीप कंपास पर 1.40 लाख रुपए की छूट दे रही है।

Jeep
jeep compass

जीप कंपास को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 172 बीएचपी की शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड मैनुअल और नाइन स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ आता है। जीप कंपास की कीमत भारतीय बाजार में 21.73 लाख रुपए से शुरू होकर 32.07 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

कंपास में 10.1 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार तकनीकी मिलता है। इसके अलावा गाड़ी में कहीं बेहतरीन सुविधाएं मिलती है जैसे की 360 डिग्री कैमरा, आगे की तरफ हवादार सीटर, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल इत्यादि शामिल है।

jeep meridian

जीत मेरिडियन पर कूल 1.30 लाख रुपए की छूट दी जा रही है, जिसमें की 55,000 का नगद छूट, ₹25000 का एक्सचेंज बोनस, ₹20000 का कॉर्पोरेट छूट और ₹30000 का विशेष छूट कंपनी दे रही है।

Jeep
jeep meridian

जीप मेरिडियन की कीमत भारतीय बाजार में 33.40 लाख रुपए से शुरू होकर 38.61 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसे 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 170 बीएचपी की शक्ति और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन विकल्प जीप कंपास के समान है कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है।

बस यह एक सेवन सीटर गाड़ी है। सुविधाओं में इसे 10 इंच टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा और कनेक्टेड कार तकनीकी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा एसयूवी में ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, और बेहतरीन साउंड सिस्टम मिलता है।

इसके साथ एसएससी 360 डिग्री कैमरा और सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम जैसी सुरक्षा मिलती है।

इन दोनों गाड़ियों को भारतीय बाजार में ही तैयार किया जाता है और इनमें से सबसे अधिक छूट जीप कंपास कर दी जा रही है।

jeep grand Cherokee

यह jeep की अब तक की सबसे ज्यादा प्रीमियम एसयूवी भारतीय बाजार में है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 80.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसे केवल एक ही वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। कंपनी ने इस पर 4.50 लाख रुपए का छूट दिया है, हालांकि कंपनी ने छूट के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।

jeep grand cherokee
jeep grand cherokee

ग्रैंड चेरोकी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो की 272 बीएचपी की शक्ति और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। जबकि बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए इस फोर बाई फोर सिस्टम के साथ पेश किया जाता है। इसके साथ ही से बेहतरीन ड्राइविंग के लिए कई मोड्स मिलते हैं जिसमें की बालू, कीचड़, बर्फ, ऑटो और सपोर्ट मोड शामिल है।

हालांकि इन सब के बीच कंपनी ने अपनी जीप रेगुलर पर किसी भी प्रकार का कोई छूट नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें:- TVS Raider 125 का खतरनाक लुक Pulsar और KTM को धूल चटा देगी, 70 का माइलेज, बस इतनी कीमत 

ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV 700 EV को लॉन्च करने जा रही है, नई लूक और नई फीचर्स के साथ

ये भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले ही लीक हुई Tata Nexon facelift की कीमत, नई फीचर्स और सुविधा बस इस कीमत पर उपल्ब्ध

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment